विज्ञापन

Pathaan Collection Worldwide : शाहरुख की फ‍िल्‍म कल बना सकती है रिकॉर्ड, सिर्फ 4 करोड़ बाकी

  • 1/6

    Pathaan Collection Worldwide : शाहरुख की फ‍िल्‍म कल बना सकती है रिकॉर्ड, सिर्फ 4 करोड़ बाकी

    Pathaan Collection Worldwide : एक, दो, तीन, चार…फ‍िर पठान पहुंच जाएगा एक हजार करोड़ रुपये के पार! शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) दुनियाभर में एक हजार करोड़ रुपये कमाने के बेहद करीब पहुंच गई है। वैसे मेकर्स ने इस वीकेंड पठान का कलेक्‍शन हजार करोड़ रुपये पार कर जाने की उम्‍मीद लगाई होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। आज का कलेक्‍शन पूरे होने के बाद उम्‍मीद है कि फ‍िल्‍म वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में हजार करोड़ की बाजी मार ले जाए।

  • 2/6

    पठान ने भारत में अबतक कितने कमाए

    दुनियाभर में 25 जनवरी को रिलीज हुई यशराज फ‍िल्‍म्‍स की पठान ने भारत में अबतक 511.60 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। पठान ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बहुत तेजी से 100 और फ‍िर 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। रिलीज के 22वें दिन पठान ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस से 500 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। यशराज फ‍िल्‍म्‍स ने यह उपलब्‍धि‍ अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की थी।

  • 3/6

    वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन कहां तक पहुंचा

    यशराज फ‍िल्‍म्‍स रोजाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पठान के कलेक्‍शन के आंकड़े पेश करता है। सोमवार को शेयर की गई जानकारी के अनुसार पठान ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अबतक 996 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन है। पठान अब एक हजार करोड़ रुपये कमाने से सिर्फ 4 करोड़ रुपये दूर है। कल पठान का कलेक्‍शन एक हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने की पूरी उम्‍मीद है।

  • 4/6

    हिंदी फ‍िल्‍मों में सबसे ऊपर!

    यशराज फ‍िल्‍म्‍स के दावों पर भरोसा किया जाए, तो पठान सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। sacnilk की रिपोर्ट पर गौर करें, तो पठान का भारत में कलेक्‍शन 511.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि गुजरे वी‍केंड पठान बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बहुत ज्‍यादा कमाई नहीं कर पाई। शनिवार-रविवार को भी फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन भारत में रोजाना 5 करोड़ रुपये से कम रहा।

  • 5/6

    इस हफ्ते 110 रुपये में देखें पठान

    पठान बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अपनी रिलीज का एक महीना पूरा करने वाली है। फ‍िल्‍म को ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मेकर्स ने 110 रुपये के टिकट ऑफर किए हैं। तमाम नेशनल चेन्‍स जैसे- पीवीआर, आईनॉक्‍स और सिनेपोलिस आदि में इस गुरुवार तक पठान को 110 रुपये में देखा जा सकता है। इसमें टैक्‍स शामिल नहीं है। उसे जोड़ने के बाद पेटीएम पर एक टिकट करीब 132 रुपये का हो जाता है।

  • 6/6

    कब बनेगा एक हजार करोड़ का रिकॉर्ड

    पठान के मेकर्स की कोशिश इस फ‍िल्‍म का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन एक हजार करोड़ रुपये से ऊपर ले जाना है। सबकी नजरें वीकेंड पर टिकी हुई थीं। हालांकि फ‍िल्‍म की कमाई अभी एक हजार करोड़ से जरा सा दूर है। पठान ने दुनियाभर में 996 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्‍मीद है कि कल पठान इस रिकॉर्ड तक पहुंच जाएगी। इस बीच, बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कार्तिक आर्यन की शहजादा और मार्वल की एंट-मैन 3 भी परफॉर्म कर रही हैं। तस्‍वीरें : यशराज फ‍िल्‍म्‍स की ऑनलाइन गैलरी से।

बेस्ट मोबाइल फोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.