Pathaan Collection Day 51 : शाहरुख की फिल्म की कमाई जारी, जानें कहां तक पहुंचा कलेक्शन
Pathaan Collection Day 51 : बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) की कमाई अब भी जारी है। भले ही फिल्म का कलेक्शन सुस्त हो गया है, लेकिन दर्शक इस ऐक्शन थ्रिलर फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। इस बुधवार को पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर लिए। किसी भी हिंदी फिल्म के लिए इतने दिनों तक टिके रहना उपलब्धि है। कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी भी पठान को डिगा नहीं पाईं। आइए जानते हैं, रिलीज के 51वें दिन पठान ने भारत में कैसा कारोबार किया।
2/6
तेज शुरुआत के बाद धीमा कारोबार
25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई पठान ने बहुत तेज कारोबार किया था। फिल्म ने चंद दिनों में 200 करोड़ रुपये कमा लिए थे। रिलीज के 22दिनों में फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार कर लिया था। उसके बाद लगभग 32 दिनों में यह फिल्म देश में 540 करोड़ के कुल कलेक्शन तक पहुंच सकी है। दुनियाभर में इस फिल्म का कलेक्शन एक हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
3/6
एक टिकट पर एक फ्री टिकट से फायदा
पठान का कलेक्शन सुस्त हुआ, तो मेकर्स ने ऑफर्स का दांव चला। 22 से 25 दिनों बाद जब पठान का कलेक्शन नीचे जाने लगा तो पठान के टिकट 110 रुपये में पेश किए गए। ऐसा लगता है कि दर्शकों को ऑफर पसंद आया, जिससे पठान के कलेक्शन में इजाफा हुआ। इसके बाद मेकर्स एक टिकट खरीदने पर एक फ्री टिकट का ऑफर भी लाए। यह उन लोगों के लिए मुफीद साबित हुआ, जिन्होंने परिवार के साथ फिल्म नहीं देखी थी। मेकर्स ने जिस रणनीति से काम किया, उससे फिल्म का कलेक्शन 540 करोड़ रुपये तक भारत में पहुंच गया।
4/6
शहजादा-सेल्फी के फ्लॉप होने से फायदा
कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी के फ्लॉप होने से पठान को फायदा मिला। दोनों ही फिल्मों के लिए इंडस्ट्री में सकारात्मक माहौल था, लेकिन पहले शहजादा और फिर सेल्फी ने इतना बुरा प्रदर्शन किया कि दर्शक पठान देखने सिनेमाघरों में पहुंचते रहे और शाहरुख की फिल्म हिंदी सिनेमा के लिए रिकॉर्ड बनाती चली गई। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
5/6
गुरुवार को कितने कमाए पठान ने
फिल्म ने 51वें दिन भारत में कम कमाई की, ऐसा आंकड़े कह रहे हैं। sacnilk एंटरटेनमेंट ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में बताया है कि पठान ने गुरुवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25 लाख रुपये जुटाए हैं। इससे पहले वीकेंड पर भी फिल्म ने कमजोर कलेक्शन किया था। आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी इस कलेक्शन की पुष्टि नहीं करता। वहीं बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की, तो दुनियाभर में पठान की कमाई अब 1050 करोड़ तक पहुंचने वाली है, जोकि किसी भी हिंदी फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड होगा।
6/6
भारत में टोटल कलेक्शन कहां तक पहुंचा
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पठान का भारत में कलेक्शन अब 540.71 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1050 करोड़ रुपये तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा है।पठान के मेकर्स ने बीते दिनों फ्री टिकट का ऑफर दर्शकों को दिया था। लगता है कि इसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला। पठान का बॉक्स ऑफिस सफर अब बस कुछ और दिन जारी रह सकता है। फिल्म तू झूठी मैं मक्कार अच्छी कमाई कर रही है, जिसने पठान के कलेक्शन को सुस्त कर दिया है। तस्वीरें, यशराज फिल्म्स की ऑनलाइन गैलरी से।
Comments
Pathaan Collection Day 51 : शाहरुख की फिल्म की कमाई जारी, जानें कहां तक पहुंचा कलेक्शन