Pathaan Collection Day 37 : बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 37 दिन पूरे कर चुकी शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) का जलवा बरकरार है। पहली बार फिल्म की कमाई भारत में रोजाना 1 करोड़ रुपये के ग्राफ से नीचे गई है, लेकिन इतने दिनों बाद भी किसी फिल्म का टिकट खिड़की पर टिके रहना मायने रखता है। यशराज फिल्म्स की पठान आज भी कार्तिक आर्यन की शहजादा (Shehzada) और अक्षय कुमार की सेल्फी (Selfiee) से बेहतर कमाई कर रही है। आइए जानते हैं, गुरुवार को पठान ने कैसा प्रदर्शन किया और फिल्म का कलेक्शन कहां तक पहुंचा।
एक महीने से ज्यादा समय तक दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने वाली पठान का कलेक्शन पहली बार भारत में रोजाना एक करोड़ रुपये से नीचे दर्ज हो रहा है। इस हफ्ते सोमवार से यह ट्रेंड देखने को मिला है। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें वीकेंड के पहले दिन यानि शनिवार को पठान ने भारत में करीब 1.98 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को कलेक्शन और बढ़ा, जिससे ढाई करोड़ रुपये ‘पठान' के खाते में आए। इसके बाद से रोजाना कमाई 1 करोड़ रुपये से नीचे चली गई है।
यशराज फिल्म्स ने पठान फिल्म का एक टिकट खरीदने पर एक टिकट फ्री मिलने का ऐलान किया है। बताया है कि इस सप्ताह के बचे हुए दिनों में यानी 3 से 5 मार्च 2023 के बीच पठान का 1 टिकट खरीदने पर 1 फ्री मिलेगा। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन हो सकता है, जिन्होंने अबतक फिल्म नहीं देखी है और इस हफ्ते परिवार के साथ सिनेमाघरों का रुख करने की योजना बना रहे हैं। पठान की निर्माता यशराज फिल्म्स ने गुरुवार को इस बारे में ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा गया है, ब्लॉकबस्टर #पठान के लिए एक मेगा ऑफर है। 3 से 5 मार्च तक 1 टिकट खरीदें और 1 मुफ्त प्राप्त करें। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर। नियम और शर्तें लागू।
ऑफर को http://bookmy.show/Pathaan से हासिल किया जा सकता है। कस्टमर को ट्रांजैक्शन में कम से कम 2 टिकट खरीदने होंगे। प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर अधिकतम डिस्काउंट 1 हजार रुपये तक सीमित है। यह ऑफर सिर्फ 3 से 5 मार्च 2023 तक के शोज के लिए है। यह ऑफर टिकट कॉस्ट पर एडजस्ट किया जाएगा यानी बुक माय शो की फीस व अन्य दूसरे चार्ज ग्राहक को देने होंगे। वैलिडिटी पीरियड के दौरान ऑफर का लाभ सिर्फ एक बार उठाया जा सकता है।
बात करें फिल्म के 37वें दिन के कलेक्शन की, तो sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पठान ने गुरुवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 75 लाख रुपये जुटाए हैं। रिलीज के बाद पहली बार पिछले 4 दिनों में भारत में फिल्म का डेली कलेक्शन 1 करोड़ रुपये से नीचे गया है। यह शुरुआती अनुमान है। आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी इस कलेक्शन की पुष्टि नहीं करता है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर भी लेटेस्ट अपडेट का हमें इंतजार है।
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तेज शुरुआत की थी और 100 व 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा कुछ ही दिनों में पार कर लिया था। पठान ने अपनी रिलीज के 22वें दिन भारत में 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करके रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद से ही फिल्म के कलेक्शन में वो रफ्तार नहीं देखी गई। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म सुपरहिट रही है और अबतक 1020 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। मेकर्स ने भारत में फिल्म के टिकट 110 रुपये में ऑफर किए, उससे भी दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचे। हालांकि अब पठान का कलेक्शन सुस्त हो चला है। तस्वीरें, यशराज फिल्म्स की ऑनलाइन गैलरी से।