विज्ञापन

Pathaan Collection Day 33 : वीकेंड में ‘झूमी' पठान! बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जुटाए करोड़ों, जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

  • 1/5

    Pathaan Collection Day 33 : वीकेंड में ‘झूमी' पठान! बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जुटाए करोड़ों, जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

    Pathaan Collection Day 33 : ऐसा कहा जा रहा था कि शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) अपने पांचवें वीकेंड में ‘सुस्‍त' पड़ सकती है, लेकिन बॉक्‍स ऑफ‍िस पर फ‍िल्‍म ने अच्‍छी कमाई करके हैरान कर दिया है। रिलीज का एक महीना पूरा होने के बाद भी यशराज फ‍िल्‍म्‍स की पठान ने शनिवार को करीब 2 करोड़ रुपये भारत में जुटाए। रविवार को कलेक्‍शन और ज्‍यादा हो गया। यह तब है जब टिकट खिड़की पर कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म सेल्‍फी (Selfiee) भी मौजूद हैं।

  • 2/5

    वीकेंड पर चल पड़ी पठान!

    वीकेंड में पठान देखने के लिए लोगों की मौजूदगी सिनेमाघरों में फ‍िर से बढ़ गई। पठान के मेकर्स ने बीते सप्‍ताह सोमवार से गुरुवार तक 110 रुपये में पठान का एक टिकट ऑफर किया था। रिपोर्टों के अनुसार, लोगों ने इसका भरपूर फायदा उठाया। शनिवार को पठान देखने वालों की भीड़ और बढ़ गई। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें वीकेंड के पहले दिन पठान ने भारत में करीब 1.98 करोड़ रुपये की कमाई की।

  • 3/5

    तेज कलेक्‍शन से हुआ फायदा

    पठान ने भारत में 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अपनी रिलीज के 22वें दिन फ‍िल्‍म ने यह रिकॉर्ड बनाया। पठान का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन भी एक हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इस मुकाम तक पहुंचने में पठान के लिए बेहतरीन साबित हुए शुरुआती रिलीज के दिन। फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बहुत तेज कमाई की थी और 100 व 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा कुछ ही दिनों में पार कर लिया था। मेकर्स ने 110 रुपये के टिकट ऑफर किए, उससे भी दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे।

  • 4/5

    कितना हुआ वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन

    यशराज फ‍िल्‍म्‍स ने बीते हफ्ते बताया था किया कि पठान ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दावा किया गया है कि इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाली पठान पहली हिंदी फ‍िल्‍म है। यह वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन है। ताजा जानकारी के अनुसार फ‍िल्‍म का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 1010 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। हालांकि मार्च में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कुछ नई फ‍िल्‍में रिलीज होंगी, जिसके बाद पठान को देखने के लिए ओटीटी का रुख करना होगा।

  • 5/5

    रविवार को कितने कमाए पठान ने?

    बात करें फ‍िल्‍म के 33वें दिन के कलेक्‍शन की, तो sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पठान ने रविवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर लगभग 2.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं, यह शुरुआती अनुमान है। आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी इस कलेक्‍शन की पुष्टि नहीं करता है। वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन पर भी लेटेस्‍ट अपडेट का हमें इंतजार है। तस्‍वीरें, यशराज फ‍िल्‍म्‍स की ऑनलाइन गैलरी से।

बेस्ट मोबाइल फोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.