Pathaan Collection Day 31 : सेल्फी-शहजादा के सामने कितनी कमाई कर रही शाहरुख की फिल्म, जानें
Pathaan Collection Day 31 : शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) अब भी बॉक्स ऑफिस पर ‘गरज' रही है। रिलीज का एक महीना पूरा हो जाने के बाद भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। पठान के बाद आई कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा (Shahzada) को लेकर दर्शकों का रेस्पॉन्स सुस्त है। मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी (Selfiee) भी अपनी रिलीज के पहले दिन बड़ा कलेक्शन हासिल नहीं कर पाई है। कहां तक पहुंची है पठान की कमाई, आइए जानते हैं।
2/6
एक महीने बाद भी कलेक्शन 1 करोड़ से ज्यादा
25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई पठान ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 30 दिन पूरे कर लिए थे।
अब यह फिल्म अपने 32वें दिन में पहुंच गई है। रिलीज के इतने दिनों बाद भी पठान दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब हो रही है। मेकर्स ने पठान के टिकटों की कीमतों में कमी कर दी है। इसके बावजूद पठान का कलेक्शन अकेले भारत में रोजाना 1 करोड़ रुपये से ऊपर बना हुआ है।
3/6
तेजी से किया कलेक्शन, यूं बनाया रिकॉर्ड
शाहरुख खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत तेज कमाई की थी। फिल्म ने 100 व 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा कुछ ही दिनों में पार कर लिया था। अपनी रिलीज के 22वें दिन पठान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये जुटा लेने का रिकॉर्ड बनाया। इसी हफ्ते मंगलवार को फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए पूरे देश में पठान इस शुक्रवार तक 110 रुपये में दिखाई गई थी।
4/6
कहां तक पहुंचा वर्ल्डवाइड कलेक्शन
यशराज फिल्म्स ने इस हफ्ते बताया था किया कि पठान ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दावा किया गया है कि इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाली पठान पहली हिंदी फिल्म है। यह वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन है। अब तक के आंकड़े देखकर यही लगता है कि फिल्म इस हफ्ते भी संतोषजनक कलेक्शन करेगी। वीकेंड के कलेक्शन के बाद पठान की कमाई दुनियाभर में 1010 करोड़ रुपये के पार जा सकती है। हालांकि यह काफी हद तक शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर निर्भर करेगा।
5/6
शुक्रवार को कितने कमाए पठान ने?
बात करें फिल्म के 31वें दिन के कलेक्शन की, तो sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पठान ने शुक्रवार को भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये जुटाए हैं, यह शुरुआती अनुमान है। आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी इस कलेक्शन की पुष्टि नहीं करता है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर भी लेटेस्ट अपडेट का हमें इंतजार है।
6/6
भारत में पठान की कुल कमाई
पठान की भारत में कुल कमाई सभी भाषाओं में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसमें बड़ी कमाई हिंदी से आई है। मेकर्स का दावा है कि यह सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। sacnilk की रिपोर्ट पर गौर किया जाए, तो पठान का भारत में कलेक्शन 521.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। कल यानी शुक्रवार तक यह फिल्म पूरे देश में 110 रुपये में दिखाई गई। तस्वीरें, यशराज फिल्म्स की ऑनलाइन गैलरी से।
Comments
Pathaan Collection Day 31 : सेल्फी-शहजादा के सामने कितनी कमाई कर रही शाहरुख की फिल्म, जानें