शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। बीते कई दिनों से हम आपको पठान के कलेक्शन की जानकारी दे रहे हैं। हमने आपको यह भी बताया था कि यशराज फिल्म्स की पठान भारत में 500 करोड़ रुपये कमाने के करीब पहुंच गई है। रिपोर्टों के अनुसार, बुधवार को फिल्म ने यह मुकाम हासिल कर लिया। हालांकि सोमवार और मंगलवार के कलेक्शन के मुकाबले बुधवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। कहां तक पहुंच पठान की कमाई, आइए जानते हैं।
फिल्म पठान बीते महीने 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए बहुत तेजी से 100 और फिर 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके बाद फिल्म थोड़ी सुस्त हुई और वीकेंड में रफ्तार पकड़ती गई। इस तरह पठान ने रिलीज के 22वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस से 500 करोड़ रुपये जुटा लिए।
इससे पहले बुधवार को यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी शेयर की थी। यशराज ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए थे, जिसके मुताबिक पठान ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अबतक 963 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन है। पठान की इस रफ्तार को देखकर लगता है कि यह फिल्म जल्द एक हजार करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार सकती है।
यशराज फिल्म्स ने यह भी बताया था कि पठान सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। अपनी कमाई से इसने सीक्रेट सुपरस्टार और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। अब भारत में यह फिल्म 500 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर चुकी है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी आगे बढ़ रहा है।
फिल्म पठान को रिलीज से पहले विवादों का भी सामना करना पड़ा। इसकी शुरुआत फिल्म के पहले रिलीज गाने ‘बेशर्म रंग' से हुई, जो कई लोगों को रास नहीं आया। गाने में दीपिका की ड्रेस के कलर को लेकर विवाद हुआ। लोगों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की। फिल्म के बॉयकॉट की अपील की गई। हालांकि फिल्म रिलीज होते ही ऐसी सभी कोशिशें फेल हो गईं। आज पठान पर कोई विवाद नहीं है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी कामयाबी दिखा रही है।
अब बात इस फिल्म के 22वें दिन के कलेक्शन की, तो sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पठान ने बुधवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं, यह शुरुआती अनुमान है। आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल हो सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी इस कलेक्शन की पुष्टि नहीं करता है।
जैसाकि हमने आपको बताया पठान भारत में 500 करोड़ की कमाई को पार कर चुकी है। sacnilk की रिपोर्ट पर गौर किया जाए, तो पठान का भारत में कलेक्शन 502.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह एक रिकॉर्ड है। माना जा रहा है कि इस वीकेंड फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। तस्वीरें : यशराज फिल्म्स की ऑनलाइन गैलरी से।