• होम
  • फ़ोटो
  • OTT Release August 2024 : नेटफ्लिक्‍स, प्राइम, हॉटस्‍टार पर क्‍या हैं नई रिलीज? जानें

OTT Release August 2024 : नेटफ्लिक्‍स, प्राइम, हॉटस्‍टार पर क्‍या हैं नई रिलीज? जानें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • OTT Release August 2024 : नेटफ्लिक्‍स, प्राइम, हॉटस्‍टार पर क्‍या हैं नई रिलीज? जानें
    1/5

    OTT Release August 2024 : नेटफ्लिक्‍स, प्राइम, हॉटस्‍टार पर क्‍या हैं नई रिलीज? जानें

    अगस्‍त का महीना शुरू हो गया है और इसका आगाज वीकेंड से हो रहा है। वैसे भी इस महीने ढेर सारे फेस्टिवल्‍स हैं और लोग एकसाथ 5 से 6 दिन की छुट्टी एन्‍ज्‍वॉय कर पाएंfगे। अगर आप कहीं बाहर जाने का मूड नहीं बना रहे तो घर पर रहकर ओटीटी पर नई फ‍िल्‍मों को स्‍ट्रीम कर सकते हैं। नेटफ्लिक्‍स से लेकर प्राइम वीडियो और डिज्‍नी हॉटस्‍टार तक… कई फ‍िल्‍में रिलीज हो रही हैं।
  • फ‍िर आई हसीन दिलरूबा (Phir Aayi Hasseen Dillruba)
    2/5

    फ‍िर आई हसीन दिलरूबा (Phir Aayi Hasseen Dillruba)

    साल 2021 में आई ‘हसीन दिलरूबा' का सीक्‍वल ‘फ‍िर आई हसीन दिलरूबा' इस अगस्‍त रिलीज हो रही है। यह एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें दो लोगों की केमिस्ट्री और साजिश देखने को मिलेगी। फ‍िल्‍म में 12वीं फेल वाले विक्रांत मैसी नजर आएंगे। उनके साथ होंगी तापसी पन्‍नू। रोमांस, ड्रामा और सीक्रेट..काफी कुछ लेकर आ रही है ‘फ‍िर आई हसीन दिलरूबा।' रिलीज डेट : 9 अगस्‍त से Netflix
  • ड्यून : पार्ट-2 (Dune: Part Two)
    3/5

    ड्यून : पार्ट-2 (Dune: Part Two)

    ड्यून : पार्ट-2 का पहला भाग भी ड्यून नाम के साथ साल 2021 में रिलीज हुआ था। तब यह सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फ‍िल्‍म बनी थी। 3 साल बाद इस सीक्‍वल लौट आया है। यह साइंस-फ‍िक्‍शन फ‍िल्‍म है। डेनिस विलेन्यूवे के निर्देशन में बनी फ‍िल्‍म पॉल एटराइड्स की कहानी को आगे लेकर जाती है। फ‍िल्‍म में दिखाया जाएगा कि कैसे पॉल, अराकिस ग्रह के रहस्‍यों को सामने लाता है। कहां देखें : 1 अगस्‍त से JioCinema Premium
  • चंदू चैंपियन (Chandu Champion)
    4/5

    चंदू चैंपियन (Chandu Champion)

    चंदू चैंपियन बॉक्‍स पर मिला-जुला कारोबार कर पाई थी, लेकिन फ‍िल्‍म को जिसने भी देखा, पसंद किया था। यह पहले भारतीय पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर बेस्‍ड है। फ‍िल्‍म में दिखाया गया है कि कैसे एक व्‍यक्ति अपने जीवन में मुश्किलों को झेलते हुए सफल होता है। कार्तिक आर्यन इसमें मुख्‍य भूमिका में हैं। कहां देखें : 9 अगस्‍त से Amazon Prime Video
  • लाइफ हिल गई (Life Hill Gayi)
    5/5

    लाइफ हिल गई (Life Hill Gayi)

    जैसाकि नाम से ही पता चलता है यह वेब सीरीज एक कॉ‍मिडी-ड्रामा है। दावा है कि सीरीज सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए बनाई गई है। मिर्जापुर फेम दिव्‍येंदु शर्मा सीरीज का मुख्‍य चेहरा हैं। उनके अलावा कुशा कप‍िला और कबीर बेदी भी अच्‍छे कलाकारों में शामिल हैं। कहां देखें : 9 अगस्‍त से Disney+Hotstar तस्‍वीरें, विकीपिडिया, एक्‍स व अन्‍य से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »