विज्ञापन

9,899 रुपये में मिल रहा 28 हजार MRP वाला OnePlus का 40 इंच Smart TV, ये ऑफर कर रहा मालामाल

  • 1/5

    9,899 रुपये में मिल रहा 28 हजार MRP वाला OnePlus का 40 इंच Smart TV, ये ऑफर कर रहा मालामाल

    OnePlus का OnePlus Y1 40 inch Smart TV ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप अपने लिए कोई नया 40 इंच डिस्प्ले वाला टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए OnePlus Y1 40 inch Smart TV की डील के साथ-साथ स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

  • 2/5

    OnePlus Y1 40 inch Smart TV की कीमत

    ऑफर की बात की जाए तो OnePlus Y1 40 inch Full HD LED Smart Android TV की कीमत 27,999 रुपये है, लेकिन 21 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपये में मिल रहा है। यह टीवी 3,667 रुपये प्रति माह नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

  • 3/5

    बैंक ऑफर

    बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI Bank, IndusInd Bank, OneCard और HSBC Bank क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत यानी कि 1,500 रुपये तक बचत हो सकती है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है।

  • 4/5

    एक्सचेंज ऑफर

    एक्सचेंज ऑफर के तौर पर पुराना टीवी देने पर 11,000 रुपये तक कीमत को कम कर सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ पूरे तरीके से एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। एक्सचेंज ऑफर ऑफर के बाद कीमत 10,999 रुपये हो सकती है, वहीं बैंक ऑफर के बाद कीमत 1,099 रुपये कम होकर 9,899 रुपये हो सकती है।

  • 5/5

    OnePlus Y1 के स्पेसिफिकेशंस

    OnePlus Y1 40 inch Smart TV में 40 इंच की Full HD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल और 60 Hz रिफ्रेश रेट है। यह टीवी Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube को सपोर्ट करता है। इस टीवी एंड्रॉयड पर काम करता है, जिसके साथ गूगल एसिस्टें और क्रॉमकास्ट इन बिल्ट मिलता है।

बेस्ट मोबाइल फोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.