OnePlus 11 5G: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले फोन को 20 हजार से अधिक सस्ता इस ऑफर से खरीदें
OnePlus 11 5G को भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया गया है। अगर आप इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको OnePlus के इस फोन पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
2/6
OnePlus 11 5G की कीमत
OnePlus 11 5G के 8GB RAM/128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 56,999 रुपये कीमत में लिस्ट किया गया है। इस फोन को 2,723 रुपये प्रति माह की आसान EMI पर खरीदा जा सकता है।
3/6
एक्सचेंज ऑफर
एक्सचेंज ऑफर में 18,900 रुपये तक छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 38,099 रुपये तक हो जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
4/6
बैंक ऑफर
बैंक ऑफर की बात की जाए तो Yes Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट (1500 रुपये तक) मिल सकता है। इसके अलावा HSBC Cashback क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम 250 रुपये तक) मिल सकता है। एक्सचेंज के बाद बैंक ऑफर लगाने पर कीमत 38,099 रुपये से 1500 रुपये घटकर 36,599 रुपये हो जाएगी। इस दौरान कुल डिस्काउंट 20,400 रुपये में मिल रहा है।
5/6
डिस्प्ले और बैटरी
OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की LTPO3 Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3216 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
6/6
कैमरा सेटअप
OnePlus 11 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल की तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.5 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Comments
OnePlus 11 5G: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले फोन को 20 हजार से अधिक सस्ता इस ऑफर से खरीदें