• होम
  • फ़ोटो
  • सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर वाले Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: जानें कीमत

सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर वाले Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: जानें कीमत

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर वाले Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: जानें कीमत
    1/5

    सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर वाले Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: जानें कीमत

    रविवार को देश ने अपना 75वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय कंपनी Ola ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 लॉन्च किया। लंबे समय से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार किया जा रहा था। Ola का यह स्कूटर भारत में मौजूदा लोकप्रिय Bajaj Chetak EV, TVS iQube, Ather 450X व Simple One जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगा।
  • सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर वाले Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: जानें कीमत
    2/5

    सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर वाले Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: जानें कीमत

    'Hey Google' की तरह यह 'Hey Ola' बोलने से आपका कहा मान सकता है। आप वॉइस कमांड के जरिए म्यूज़िक चला सकते हैं या जीपीएस नेविगेशन के लिए लोकेशन सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी को कॉल भी कर सकते हैं। ये सभी जानकारियां दिखाने के लिए स्कूटर में 7-इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है और साथ ही इसमें इन-बिल्ट स्पीकर भी शामिल है।
  • सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर वाले Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: जानें कीमत
    3/5

    सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर वाले Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: जानें कीमत

    अच्छी रेंज और पावर के साथ-साथ Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन भी आकर्षक है। युवा पीढ़ी के लिए इसमें ऑर्टिफिशियल साउंड सिस्टम भी दिया है, जो स्कूटर के चलने पर स्पोर्ट्स बाइक की तरह एग्जॉस्ट साउंड निकालता है। स्कूटर 4G कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस आता है, जिससे यह पूरे समय इंटरनेट से कनेक्ट रह सकता है। इसमें राइडर अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकता है और ऐप के जरिए स्कूटर को लॉक/अनलॉक करने जैसे काम कर सकता है।
  • सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर वाले Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: जानें कीमत
    4/5

    सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर वाले Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: जानें कीमत

    Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.9 kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी बदौलत स्कूटर सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक चल सकता है। इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी मोटर 8.5 kW पावर जेनरेट कर सकती है, जिसकी बदौलत यह 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार महज 3 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं।
  • सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर वाले Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: जानें कीमत
    5/5

    सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर वाले Ola S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च: जानें कीमत

    Ola S1 की भारत में कीमत 85,099 रुपये और S1 Pro की कीमत 1.10 लाख रुपये रखी की गई है। हालांकि, कीमत राज्यों के हिसाब से अलग होगी। यह कीमत दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बाद है। गुजरात में इसकी कीमत सबसे कम है, जहां सब्सिडी के बाद S1 मॉडल की कीमत 7,9,999 रुपये और S1 Pro की कीमत 109,999 रुपये होगी। दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,29,999 रुपये होगी। युवा पीढ़ी के लिए इस स्कूटर को 10 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इसे 8 सितंबर से खरीद सकेंगे और इसकी डिलिवरी अक्टूबर से शुरू होगी।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »