Nissan Magnite: 6 लाख में आने वाली इस धाकड़ SUV पर 82 हजार का डिस्काउंट, ऑनलाइन बुकिंग पर ज्यादा फायदा
कार निर्माता कंपनी Nissan अपनी शानदार SUV Magnite पर भारी डिस्काउंट प्रदान कर रही है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Nissan Magnite पर आप कितनी बचत कर सकते हैं और इस कार में क्या कुछ खास है।
2/8
Nissan Magnite की कीमत और बुकिंग
Nissan Magnite की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है और महज 11 हजार रुपये में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग बोनस के तहत सभी वेरिएंट्स पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
3/8
Nissan Magnite MY 22 व्हीकल्स BS6.1 पर डिस्काउंट
इस दौरान Magnite के बेस वेरिएंट यानी कि XE पर डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। PMP 3 ईयर गोल्ड के तहत 12,100 रुपये, एक्सचेंज बोनस के तहत 20 हजार रुपये, एक्सेसरीज/कैश में 12 हजार रुपये, कॉर्पोरेट/POI के तहत 15 हजार रुपये, लॉयल्टी बोनस के तहत 10 हजार रुपये, स्पेशल फाइनेंस ऑफर में 6.99 प्रतिशत रेट पर लोन और ऑनलाइन बुकिंग में 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रही है। कुल बचत मिलाकर 82,100 रुपये बैठती है।
4/8
Nissan Magnite MY 23 व्हीकल्स BS6.1 पर डिस्काउंट
Magnite के बेस वेरिएंट यानी कि XE पर डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। PMP 2 ईयर गोल्ड के तहत 6,950 रुपये, एक्सचेंज बोनस के तहत 20 हजार रुपये,
एक्सेसरीज/कैश में 12 हजार रुपये, कॉर्पोरेट, POI के तहत 10 हजार रुपये, लॉयल्टी बोनस के तहत 10 हजार रुपये, स्पेशल फाइनेंस ऑफर में 6.99 प्रतिशत रेट पर लोन और ऑनलाइन बुकिंग में 2 हजार रुपये की छूट शामिल है। कुल मिलाकर डिस्काउंट 71,950 रुपये बैठता है।
5/8
Nissan Magnite MY 23 व्हीकल्स BS6.2 पर डिस्काउंट
Magnite के बेस वेरिएंट यानी कि XE पर डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। PMP 2 ईयर गोल्ड के तहत 6,950 रुपये तक बचत, एक्सचेंज बोनस के तहत 8 हजार रुपये तक बचत
कॉर्पोरेट/POI के तहत 5,000 तक बचत, लॉयल्टी बोनस के तहत 5 हजार तक बचत और ऑनलाइन बुकिंग में 2 हजार रुपये बचत हो रही है। कुल मिलाकर डिस्काउंट 26,950 रुपये बैठता है।
6/8
इंजन और पावर
Magnite में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो कि 6,250आरपीएम पर 72PS की पावर और 3,500आरपीएम पर 96NM का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.0 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन है जो कि 5,000आरपीएम पर 100PS की पावर और 2,800-3,600आरपीएम पर 160NM का टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा दूसरा 1.0 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन है जो कि 5,000आरपीएम पर 100PS की पावर और 2,200-4,400आरपीएम पर 152NM का टॉर्क जनरेट करता है।
7/8
माइलेज और ट्रांसमिशन
माइलेज की बात करें तो Magnite, 5 MT ट्रांसमिशन के साथ 18.75 km/l का माइलेज दे सकती है। वहीं टर्बो इंजन के साथ 5 MT ट्रांसमिशन में 20 km/l का माइलेज दे सकती है। इसके अलावा टर्बो पेट्रोल में CVT ट्रांसमिशन के साथ 17.4 km/l का माइलेज दे सकती है।
8/8
Magnite के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Magnite में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, एंटी थेप्ट अलार्म, हिल स्टार्ट एसिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ईबीडी, चाइल्ड लॉक, क्रूज कंट्रोल,पुश स्टार्ट बटन और 17.78 सेमी TFT एडवांस ड्राइव एसिस्ट डिस्प्ले दी गई है।
Comments
Nissan Magnite: 6 लाख में आने वाली इस धाकड़ SUV पर 82 हजार का डिस्काउंट, ऑनलाइन बुकिंग पर ज्यादा फायदा