• होम
  • फ़ोटो
  • हेलमेट पहनने पर भी लगेगा 2 हजार का जुर्माना, बचने के लिए जान लें नए नियम

हेलमेट पहनने पर भी लगेगा 2 हजार का जुर्माना, बचने के लिए जान लें नए नियम

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • हेलमेट पहनने पर भी लगेगा 2 हजार का जुर्माना, बचने के लिए जान लें नए नियम
    1/5

    हेलमेट पहनने पर भी लगेगा 2 हजार का जुर्माना, बचने के लिए जान लें नए नियम

    देश के मोटर व्हीकल एक्ट में टू-व्हीलर से संबंधित कुछ बदलाव हुए हैं, जिसके बाद टू-व्हीलर राइडर को अब अपना वाहन चलाते समय और सावधानी बरतनी पड़ेगी। केंद्र सरकार ने 1998 के मोटर व्हीकल एक्ट को अपडेट किया है, जिसके बाद यदि किसी राइडर ने ठीक से हेलमेट नहीं पहना हो, या उसका हेलमेट BIS मार्क न हो, तो उसपर 2,000 रुपये तक का तत्काल जुर्माना लगाया जाएगा। इसमें और भी कई शर्ते रखी गई हैं।
  • हेलमेट पहनने पर भी लगेगा 2 हजार का जुर्माना, बचने के लिए जान लें नए नियम
    2/5

    हेलमेट पहनने पर भी लगेगा 2 हजार का जुर्माना, बचने के लिए जान लें नए नियम

    अपडेट किए गए मोटर व्हीकल एक्ट में अब बाइक सवार के लिए हेलमेट को लेकर बड़े और अहम शर्ते लागू की गई हैं। इनमें से पहला है कि यदि राइडर ने हेलमेट लगाया है, लेकिन उसका बकल (गले में बांधने वाला फीता) खुला हुआ है, तो राइडर पर MVA की धारा 194D के तहत 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
  • हेलमेट पहनने पर भी लगेगा 2 हजार का जुर्माना, बचने के लिए जान लें नए नियम
    3/5

    हेलमेट पहनने पर भी लगेगा 2 हजार का जुर्माना, बचने के लिए जान लें नए नियम

    यदि हेलमेट BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) सर्टिफाई नहीं है, तो राइडर को MVA की धारा 194D के तहत 1,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा। यदि आप सोच रहे हैं कि BIS मार्क का क्या मतलब है, तो आपको बता दें कि यह एक तरह का सर्टिफिकेशन है, जो हेलमेट निर्माताओं को लेना पड़ता है। इसके अधीन आने वाले हेलमेट कई टेस्ट से गुजरते हैं और इससे यह साबित होता है कि हेलमेट मजबूत और सुरक्षित है। केंद्र सरकार ने दो वर्ष पहले भारतीय मानक ब्यूरो-प्रमाणित हेलमेट को अनिवार्य किया था। सरकार ने स्पष्ट किया था कि बिना BIS प्रमाणित हेलमेट को बनाना और उसकी बिक्री करना, दो ही अपराध होगा।
  • हेलमेट पहनने पर भी लगेगा 2 हजार का जुर्माना, बचने के लिए जान लें नए नियम
    4/5

    हेलमेट पहनने पर भी लगेगा 2 हजार का जुर्माना, बचने के लिए जान लें नए नियम

    इसके अलावा, यदि राइडर का हेलमेट डिफेक्टिव या फिर टूट हुआ है, तो भी ट्रैफिक पुलिस उसका 1000 रुपये का चालान काट सकती है। अन्य यातायात उल्लंघन, जैसे कि रेड लाइट जम्प करने पर भी हेलमेट पहनने के बावजूद 2,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
  • हेलमेट पहनने पर भी लगेगा 2 हजार का जुर्माना, बचने के लिए जान लें नए नियम
    5/5

    हेलमेट पहनने पर भी लगेगा 2 हजार का जुर्माना, बचने के लिए जान लें नए नियम

    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपडेट किए गए हुए नियमों में बच्चों को भी शामिल किया है। अब, टू-व्हीलर पर चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हेलमेट और हार्नेस बेल्ट का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा, टू-व्हीलर की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा से ज्यादा नहीं हो सकती। इन नए नियमों का उल्लंघन करने पर 1,000 रुपये का जुर्माना और तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »