• होम
  • फ़ोटो
  • OTT पर इस हफ्ते आ रहीं ये फ‍िल्‍में और वेब सीरीज, सर्कस से लेकर द नाइट मैनेजर तक… जानें पूरी डिटेल

OTT पर इस हफ्ते आ रहीं ये फ‍िल्‍में और वेब सीरीज, सर्कस से लेकर द नाइट मैनेजर तक… जानें पूरी डिटेल

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • OTT पर इस हफ्ते आ रहीं ये फ‍िल्‍में और वेब सीरीज, सर्कस से लेकर द नाइट मैनेजर तक… जानें पूरी डिटेल
    1/5

    OTT पर इस हफ्ते आ रहीं ये फ‍िल्‍में और वेब सीरीज, सर्कस से लेकर द नाइट मैनेजर तक… जानें पूरी डिटेल

    वीकेंड पर क्‍या प्‍लान है? घर बैठकर वेब सीरीज या फ‍िल्‍में देखने की योजना बना रहे हैं? हम आपके लिए लेकर आए हैं अपकमिंग वेब सीरीज और ओटीटी पर रिलीज हो रही फ‍िल्‍मों की जानकारी। बड़े पर्दे पर जहां शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) ने धूम मचाई हुई है, वहीं ओटीटी पर इन दिनों शाहिद कपूर की फर्जी (Farzi) को लोग देख रहे हैं। आने वाले दिनों में कुछ नई वेब सीरीज और फ‍िल्‍में ओटीटी पर आने वाली हैं। ये रही पूरी जानकारी।
  • द नाइट मैनेजर : डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर
    2/5

    द नाइट मैनेजर : डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर

    श्रद्धा कपूर वाली आशिकी के हीरो आदित्य रॉय कपूर की नई सीरीज द नाइट मैनेजर (The Night Manager) 17 फरवरी को डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज हो रही है। यह इसी टाइटल वाली टॉम हिडलेस्टन की सीरीज से प्रेरित है। द नाइट मैनेजर में अभ‍िनेता अनिल कपूर और शोभिता धूलिपाला भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। द नाइट मैनेजर की कहानी काफी दिलचस्‍प बताई जाती है।
  • सर्कस : नेटफ्लिक्‍स पर
    3/5

    सर्कस : नेटफ्लिक्‍स पर

    रणवीर सिंह की फ‍िल्‍म सर्कस (Cirkus) पिछले साल अवतार 2 के साथ रिलीज हुई थी। फ‍िल्‍म बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई, जिसकी एक वजह लोगों में अवतार 2 को देखने का क्रेज था। फ‍िल्‍म में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अगर आपने बड़े पर्दे पर यह फ‍िल्‍म नहीं देखी, तो ओटीटी इस इंतजार को खत्‍म करने जा रहा है। सर्कस 17 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक कैमियो रोल में नजर आएंगी।
  • लॉस्‍ट : ZEE5 पर
    4/5

    लॉस्‍ट : ZEE5 पर

    बड़े पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री यामी गौतम ने साल 2022 में ए थर्सडे और दसवी जैसी फ‍िल्‍मों से लोगों को एंटरटेन किया। अब वह अनिरुद्ध रॉय चौधरी की थ्रिलर ड्रामा, लॉस्ट (Lost) के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। यह फ‍िल्‍म सीधे ZEE5 पर रिलीज होगी जो एक क्राइम रिपोर्टर के इर्द-गिर्द घूमती है। फ‍िल्‍म में पंकज कपूर और राहुल खन्‍ना जैसे अभिनेता भी नजर आएंगे। फ‍िल्‍म को 16 फरवरी से स्‍ट्रीम किया जा सकेगा।
  • बिग बैट सीजन 2 : डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर
    5/5

    बिग बैट सीजन 2 : डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर

    एक्‍शन से भरपूर बिग बैट (Big Bet) सीजन 2 के साथ लौट रहा है। यह एक साउथ कोरियन ड्रामा सीरीज है, जिसका निर्देशन नाम की-हून और कांग यून-सुंग ने किया है। शो के पहले सीजन के 8 एपिसोड 28 दिसंबर 2022 को पूरे हो गए थे। इसके सीजन-2 की जानकारी मेकर्स ने पहले ही दे दी थी, तभी से दर्शक दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। इसकी कहानी एक कैसीनो मैग्नेट मूसिक के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में उसकी चुनौतियों को दिखाया गया है। तस्‍वीरें : @DisneyPlusHS और विकिपीड‍िया से भी।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »