विज्ञापन

कांतारा, गुलमोहर, ब्रह्मास्‍त्र… नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं ये फ‍िल्‍में देखें OTT पर

  • 1/6

    कांतारा, गुलमोहर, ब्रह्मास्‍त्र… नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं ये फ‍िल्‍में देखें OTT पर

    National Award Winning Films On OTT : 70वें नेशनल फ‍िल्‍म अवॉर्ड्स का ऐलान हाल ही में किया गया। केंद्र सरकार की ओर से उन सर्वश्रेष्‍ठ फ‍िल्‍मों को सम्‍मानित किया जाएगा, जो साल 2022 में रिलीज हुई थीं। अवॉर्ड जीतने वाली फ‍िल्‍मों में कांतारा और पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1 जैसी दक्षिण भारतीय फ‍िल्‍में शामिल हैं। हिंदी फ‍िल्‍मों में ब्रह्मास्त्र, गुलमोहर और उंचाई को अलग-अलग कैटिगरी में सम्‍मानित किया जाएगा। अगर आप ये फ‍िल्‍में घर बैठे देखना चाहते हैं तो ओटीटी का रुख कर सकते हैं। आइए जानते हैं नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली कौन सी प्रमुख फ‍िल्‍में किस ओटीटी पर मौजूद हैं।

  • 2/6

    कांतारा (Kantara)

    मूल रूप से कन्‍नड़ भाषा की फ‍िल्‍म कांतारा (Kantara) ने देशभर के बॉक्‍स ऑफ‍िस पर धमाल मचा दिया था। लो-बजट की फ‍िल्‍म ने अपने कंटेंट और ऐक्‍टर्स के शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों का ध्‍यान खींचा था। फ‍िल्‍म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी ही इसके प्रमुख अभिनेता हैं। उन्‍होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड जीता है। अगर आप कांतारा (Kantara) को हिंदी में देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स (Netflix) का रुख कर सकते हैं। कहां देखें : नेटफ्लिक्‍स (Netflix)

  • 3/6

    पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1 (Ponniyin Selvan: I)

    मणिरत्‍नम की फ‍िल्‍म पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1 ने 70वें नेशनल फ‍िल्‍म अवॉर्ड में 4 पुरस्‍कार अपने नाम किए हैं। फ‍िल्‍म को सर्वश्रेष्ठ तमिल फ‍िल्‍म का अवॉर्ड मिला है। एआर रहमान को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर को पुरस्‍कार मिला है। बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड इस फ‍िल्‍म के लिए रवि वर्मन ने जीता है। बेस्ट साउंड डिजाइन का पुरस्‍कार आनंद कृष्णमूर्ति को दिया गया है। यह फ‍िल्‍म कल्कि कृष्‍णमूर्थि के उपन्‍यास पर आधारित है। कहां देखें : प्राइम वीडियो (Prime Video)

  • 4/6

    ब्रह्मास्‍त्र पार्ट 1 : शिवा (Brahmastra Part One: Shiva)

    अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फ‍िल्‍म ब्रह्मास्‍त्र के पहले भाग ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर खूब धमाल मचाया था। रणबीर कपूर- आ‍लिया भट्ट की भूमिकाओं से सजी इस फ‍िल्‍म के गाने युवाओं के बीच खूब पॉपुलर हुए थे। उन्‍हीं में से एक गीत केसरिया… के लिए अरिजीत सिंह को बेस्‍ट मेल प्‍लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड दिया जा रहा है। कहां देखें : डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार (Disney+ Hotstar)

  • 5/6

    ऊंचाई (Uunchai)

    70वें नेशनल फ‍िल्‍म अवॉर्ड में फ‍िल्‍म ऊंचाई ने दो पुरस्‍कार जीते हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, सारिका जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सूरज बड़जात्‍या के निर्देशन में बनी फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर करीब 50 करोड़ रुपये कारोबार किया था। उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशन का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिया जा रहा है। अभिनेत्री नीना गुप्‍ता को इस फ‍िल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्‍कार मिलेगा। कहां देखें : जी5 (Zee5)

  • 6/6

    गुलमोहर (Gulmohar)

    गुलमोहर को सीधे ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। इसे बेस्‍ट हिंदी फ‍िल्‍म का नेशनल अवॉर्ड दिया जाएगा। अभिनेत्री शर्मिला टेगोर ने इस फ‍िल्‍म के जरिए बरसों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। फ‍िल्‍म में मनोज बाजपेयी ने उनके बेटे की भूमिका निभाई है। बाजपेयी को स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड भी दिया जाएगा। इस फैमिली ड्रामा को आप घर बैठे देख सकते हैं। कहां देखें : डिज्‍नी हॉटस्‍टार (Disney Hotstar) तस्‍वीरें, कांतारा के ऑफ‍िशियल इंस्‍टाग्राम व अन्‍य से।

बेस्ट मोबाइल फोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.