Nasa ने रचा इतिहास, भविष्य में पृथ्वी को बचाने के लिए एस्टरॉयड से टकराया स्पेसक्राफ्ट, जानें पूरा मामला
इतिहास में पहली बार एक स्पेसक्राफ्ट हमारे ग्रह को खत्म होने से बचाने के तरीके की टेस्टिंग करने के लिए एक एस्टरॉयड से टकराकर खत्म हो गया। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) का डबल एस्टरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट (DART) स्पेसक्राफ्ट कल रात एक छोटे एस्टरॉयड से टकराया। पृथ्वी से 1.1 करोड़ किलोमीटर दूर इस एस्टरॉयड का नाम डिमोर्फोस है। यह एक छोटा एस्टरॉयड उपग्रह है, जिसे साल 2003 में खोजा गया था। यह एस्टरॉयड डिडिमोस का एक चंद्रमा है। डिमोर्फोस से पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है, लेकिन इस पर गतिज प्रभाव तकनीक (kinetic impact technique) का परीक्षण दुनिया में पहली बार किया गया। इसके तहत स्पेसक्राफ्ट को डिमोर्फोस से टकराकर उसे विक्षेपित किया गया।
2/5
Nasa ने रचा इतिहास, भविष्य में पृथ्वी को बचाने के लिए एस्टरॉयड से टकराया स्पेसक्राफ्ट, जानें पूरा मामला
क्रैश में सफलता मिलने के बाद जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी (JHUAPL) में डार्ट की मिशन सिस्टम इंजीनियर एलेना एडम्स ने कहा कि हमारा पहला ग्रह रक्षा परीक्षण (first planetary defense test) सफल रहा। नासा की मुख्य वैज्ञानिक और वरिष्ठ जलवायु सलाहकार कैथरीन केल्विन ने इस क्रैश से पहले कहा कि साढ़े 6 करोड़ साल पहले डायनासोरों के पास उनकी मदद के लिए कोई अंतरिक्ष कार्यक्रम नहीं था। पृथ्वी पर एक एस्टरॉयड की टक्कर ने उनके वजूद को खत्म कर दिया। लेकिन हमने एक सफल टेस्ट किया है। इससे भविष्य में हमारी पृथ्वी की ओर बढ़ने वाले खतरों को कम करने में मदद मिलेगी।
3/5
Nasa ने रचा इतिहास, भविष्य में पृथ्वी को बचाने के लिए एस्टरॉयड से टकराया स्पेसक्राफ्ट, जानें पूरा मामला
गोल्फ कार्ट के आकार का DART अंतरिक्ष यान कल शाम डिमोर्फोस में गिरा। यह तब 22,500 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर रहा था। हालांकि यह कोई बड़ा स्पेसक्राफ्ट नहीं था, पर नासा को उम्मीद है कि उसका 600 किलोग्राम वजन और आकार 163 मीटर डिमोर्फोस को अपनी कक्षा में बदलाव करने के लिए मजबूर करेगा।
4/5
Nasa ने रचा इतिहास, भविष्य में पृथ्वी को बचाने के लिए एस्टरॉयड से टकराया स्पेसक्राफ्ट, जानें पूरा मामला
इस क्रैश के दौरान कोई भी गलती नहीं हुई। ऐसे में वैज्ञानिकों ने जो योजनाएं तैयार की थीं, उन्हें आजमाने की जरूरत नहीं पड़ी। स्पेसक्राफ्ट का नेविगेशन सिस्टम आखिरी समय में डिमोर्फोस पर लॉक हो गया था। DART के मेन कैमरे ने आखिरी समय तक पृथ्वी पर तस्वीरें भेजीं। 313 मिलियन डॉलर बजट वाले डार्ट मिशन को 23 नवंबर 2021 को लॉन्च किया गया था।
5/5
Nasa ने रचा इतिहास, भविष्य में पृथ्वी को बचाने के लिए एस्टरॉयड से टकराया स्पेसक्राफ्ट, जानें पूरा मामला
नासा काफी मेहनत के बाद इस मुकाम तक पहुंची है। शुरुआत में वैज्ञानिक इस बात को लेकर अनिश्चित थे कि क्या वह इस मिशन में डिमोर्फोस को कभी ढूंढ भी पाएंगे, लेकिन DART स्पेसक्राफ्ट में लगाए गए कैमरे और नेविगेशन तकनीक से इस एस्टरॉयड को खोज लिया गया। एस्टरॉयड को खोजने के लिए जुलाई में स्पेसक्राफ्ट ने डिडिमोस रीकानिसन्स और एस्टरॉयड कैमरा फॉर ऑप्टिकल नेविगेशन (DRACO) का इस्तेमाल किया। इसने 243 इमेज खींचकर एस्टरॉयड की लोकेशन का पता लगाने में मदद की। उस समय स्पेसक्राफ्ट, डिडिमोस सिस्टम से 20 मिलियन मील दूर था।
Comments
Nasa ने रचा इतिहास, भविष्य में पृथ्वी को बचाने के लिए एस्टरॉयड से टकराया स्पेसक्राफ्ट, जानें पूरा मामला