• होम
  • फ़ोटो
  • माउंट एवरेस्‍ट से भी कई गुना ऊंचे पहाड़ मिले पृथ्‍वी पर! कहां हुई खोज? जानें

माउंट एवरेस्‍ट से भी कई गुना ऊंचे पहाड़ मिले पृथ्‍वी पर! कहां हुई खोज? जानें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • माउंट एवरेस्‍ट से भी कई गुना ऊंचे पहाड़ मिले पृथ्‍वी पर! कहां हुई खोज? जानें
    1/5

    माउंट एवरेस्‍ट से भी कई गुना ऊंचे पहाड़ मिले पृथ्‍वी पर! कहां हुई खोज? जानें

    पृथ्‍वी (Earth) पर सबसे ऊंचे पर्वत का नाम माउंट एवरेस्‍ट (Mount Everest) है। लेकिन एक नई खोज में उससे से भी ऊंचे पहाड़ पृथ्‍वी पर मिले हैं। वैज्ञानिकों ने कहा है कि एवरेस्ट से 3-4 गुना ऊंची चोटियों वाले पहाड़ों को पृथ्वी के अंदर गहराई में खोजा गया है। ये पहाड़ पृथ्‍वी के कोर और मेंटल के बीच की सीमा में मिले हैं। क्‍या है यह खोज, आइए जानते हैं।
  • 5 परतें हैं पृथ्‍वी की
    2/5

    5 परतें हैं पृथ्‍वी की

    माना जाता है कि पृथ्‍वी पर 4 परतें हैं। हाल में हुई एक स्‍टडी में पृथ्‍वी पर 5 परतों का पता चला है। पृथ्‍वी पर सबसे आउटर में है मेंटल, उसके बाद है आउटर कोर, फ‍िर इनर कोर है और इनर के अंदर छुपी हुई है इनरमोस्‍टर इनर कोर (अंतरतम आंतरिक कोर)।
  • भूकंप विज्ञान केंद्रों से मिले डेटा से चला पता
    3/5

    भूकंप विज्ञान केंद्रों से मिले डेटा से चला पता

    अंटार्कटिका में मौजूद भूकंप विज्ञान केंद्रों की मदद से एक्‍सपर्ट ने पृथ्‍वी के अंदर विशाल ऊंचे पहाड़ों का पता लगाया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों को अबतक इन पहाड़ों के बारे में जरा भी अंदाजा नहीं था। पृथ्‍वी के अंदर मौजूद पहाड़ छोटे नहीं, काफी ऊंचे हैं।
  • 38 किलोमीटर से भी ऊंचे हैं पहाड़
    4/5

    38 किलोमीटर से भी ऊंचे हैं पहाड़

    पृथ्‍वी के अंदर मौजूद पहाड़ों की ऊंचाई का अंदाजा इस तरह लगाया गया जा सकता है कि माउंट एवरेस्‍ट की ऊंचाई 8.8 किलोमीटर आंकी गई है। पृथ्‍वी के अंदर मौजूद पहाड़ 38 किलोमीटर से भी अधिक ऊंचे बताए जाते हैं। इस खोज में एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी ने भी सहयोग किया।
  • हजारों भूकंपीय‍ रिकॉर्डिंग को टटोला
    5/5

    हजारों भूकंपीय‍ रिकॉर्डिंग को टटोला

    एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के जियोफ‍िजिसिस्‍ट एडवर्ड गर्नेरो ने कहा कि अंटार्कटिका से ली गईं हजारों भूकंपीय रिकॉर्डिंग का विश्लेषण करते हुए पृथ्‍वी के नीचे कोर और मेंटल की सीमा पर इन पहाड़ों का पता चला। ये कुछ किलोमीटर से लेकर 10 किलोमीटर तक मोटे हो सकते हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »