• होम
  • फ़ोटो
  • भारत का सबसे सस्ता Split AC मात्र19 हजार में, तपती गर्मी में भी देगा हिल स्टेशन जैसा फील, 49 हजार MRP से ऐसे हुआ सस्ता

भारत का सबसे सस्ता Split AC मात्र19 हजार में, तपती गर्मी में भी देगा हिल स्टेशन जैसा फील, 49 हजार MRP से ऐसे हुआ सस्ता

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • भारत का सबसे सस्ता Split AC मात्र19 हजार में, तपती गर्मी में भी देगा हिल स्टेशन जैसा फील, 49 हजार MRP से ऐसे हुआ सस्ता
    1/7

    भारत का सबसे सस्ता Split AC मात्र19 हजार में, तपती गर्मी में भी देगा हिल स्टेशन जैसा फील, 49 हजार MRP से ऐसे हुआ सस्ता

    गर्मियों की शुरुआत में नया स्प्लिट एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए बाजार में मौजूद सबसे किफायती ऑप्शन लेकर आए हैं। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 1 टन वाले स्प्लिट एसी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आइए AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC और Lloyd 1.0 Ton 2 Star Fixed Speed Split AC के बारे में विस्तार से जानते हैं।
  • AmazonBasics 1 Ton Split AC की कीमत और बैंक ऑफर
    2/7

    AmazonBasics 1 Ton Split AC की कीमत और बैंक ऑफर

    ऑफर की बात की जाए तो AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर एमआरपी 49,000 रुपये है, हालांकि यह 47 प्रतिशत छूट के बाद 25,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो HDFC Bank कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 1500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं HSBC क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5 प्रतिशत (2 हजार रुपये तक) इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
  • AmazonBasics 1 Ton Split AC पर ऑफर
    3/7

    AmazonBasics 1 Ton Split AC पर ऑफर

    एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो 5,420 रुपये तक बचत हो सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 20,570 रुपये हो जाएगी। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। अगर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ मिलता है तो कीमत 1500 (बैंक ऑफर) और 5,420 (एक्सचेंज ऑफर) से कम होकर 19,070 रुपये तक हो जाएगी।
  • AmazonBasics 1 Ton Split AC के स्पेसिफिकेशंस
    4/7

    AmazonBasics 1 Ton Split AC के स्पेसिफिकेशंस

    AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC में 1 टन की क्षमता दी गई है जो कि 110 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए बेस्ट रहता है। एनर्जी सेविंग के मामले में यह एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। इस एसी में 100% कॉपर कंडेंशर दिया गया है।
  • Lloyd 1.0 Ton Split AC की कीमत और बैंक ऑफर
    5/7

    Lloyd 1.0 Ton Split AC की कीमत और बैंक ऑफर

    Lloyd 1.0 Ton 2 Star Fixed Speed Split AC ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर एमआरपी 46,990 रुपये है, हालांकि यह 41 प्रतिशत छूट के बाद 27,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह एसी 1,314 रुपये प्रति माह की आसान ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 1500 रुपये) इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं HSBC क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5 प्रतिशत (2,000 रुपये तक) इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
  • Lloyd 1.0 Ton Split AC पर ऑफर
    6/7

    Lloyd 1.0 Ton Split AC पर ऑफर

    एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो 5,420 रुपये तक छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 22,079 रुपये हो जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। अगर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ मिलता है तो कीमत 1655 (बैंक ऑफर) और 5,420 (एक्सचेंज ऑफर) से कम होकर 20,424 रुपये तक हो जाएगी।
  • Lloyd 1.0 Ton 2 Star Split AC के स्पेसिफिकेशंस
    7/7

    Lloyd 1.0 Ton 2 Star Split AC के स्पेसिफिकेशंस

    Lloyd 1.0 Ton 2 Star Fixed Speed Split AC में 1 टन की क्षमता है। एनर्जी सेविंग के मामले में इस एसी को 2 स्टार रेटिंग दी गई है। अन्य फीचर्स के मामले में इन गोल्डन फिन एवापोर्टर, एंटी वायरल फिल्टर, PM 2.5 फिल्टर, एलईडी डिस्प्ले, ऑटो रिस्टार्ट और सेल्फ डायग्नॉज फंक्शन दिया गया है। यह एसी 48 डिग्री जैसे अधिक तापमान में कूलिंग प्रदान कर सकता है।
Comments

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »