• होम
  • फ़ोटो
  • Mirzapur Season 3 : प्राइम वीडियो पर नई सीरीज देखने से पहले जान लें जरूरी बातें

Mirzapur Season 3 : प्राइम वीडियो पर नई सीरीज देखने से पहले जान लें जरूरी बातें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Mirzapur Season 3 : प्राइम वीडियो पर नई सीरीज देखने से पहले जान लें जरूरी बातें
    1/7

    Mirzapur Season 3 : प्राइम वीडियो पर नई सीरीज देखने से पहले जान लें जरूरी बातें

    एमेजॉन प्राइम वीडियो (Prime Video) की पॉपुलर सीरीज में से एक मिर्जापुर (Mirzapur) को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्‍त उत्‍सुकता है। मिर्जापुर के दो सीजन अबतक रिलीज हुए हैं, जिन्‍हें दर्शकों ने काफी सराहा। आलोचकों ने भी सीरीज को पसंद किया। यही वजह है कि मिर्जापुर के मेकर्स ने फौरन ही तीसरे सीजन की तैयारी शुरू कर दी। मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) से जुड़े अहम अपडेट्स हम आपको देने जा रहे हैं।
  • कब आएगी सीजन-3 की रिलीज डेट
    2/7

    कब आएगी सीजन-3 की रिलीज डेट

    वेब सीरीज ‘मिर्जापुर' के फैंस बीते दो साल से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। एमेजॉन प्राइम पर अगले कुछ महीनों में मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज हो सकता है। रिपोर्टों के अनुसार, इसके टीजर पोस्‍टर के साथ प्राइम वीडियो इंडिया जल्‍द सीरीज की लॉन्‍च डेट को अनाउंस कर सकता है।
  • गुड्डु भैया का किरदार लेगा कौन सा मोड़
    3/7

    गुड्डु भैया का किरदार लेगा कौन सा मोड़

    रिपोर्ट्स बताती हैं कि नए सीजन में गुड्डू भैया के किरदार की बहुत अहमियत होगी। ऐसा होना जाहिर भी है, क्‍योंकि यह किरदार अभिनेता अली फजल निभा रहे हैं। इसके अलावा, तीसरे सीजन में मुन्‍ना भैया की पत्‍नी जोकि राज्‍य की मुखिया हैं, उनका किरदार भी निखरकर आ सकता है।
  • क्‍या है लेटेस्‍ट अपडेट
    4/7

    क्‍या है लेटेस्‍ट अपडेट

    फैंस काफी समय से मिर्जापुर सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं। फ‍िल्‍म के निर्माताओं ने सीरीज को लेकर आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में जानकारी दी थी। 5 दिसंबर को किए गए ट्वीट में बताया गया था कि शो की शूटिंग पूरी हो गई है और सीरीज जल्‍द रिलीज की जाएगी। हालांकि उसके बाद से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
  • मिर्जापुर-2 के ज्‍यादातर किरदार आएंगे नजर!
    5/7

    मिर्जापुर-2 के ज्‍यादातर किरदार आएंगे नजर!

    मीडिया रिपोर्टों की मानें, तो नए सीजन में मिर्जापुर-2 के ज्‍यादातर कलाकार दिखाई देंगे, जैसे- पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया, बीना त्रिपाठी आदि। इसके अलावा कुछ नए चेहरे भी सीजन-3 में दिखाई दे सकते हैं। इससे पहले सीजन-1 में विक्रांत मैसी यानी बबलू का किरदार खत्‍म चुका है। दूसरे सीजन में दिव्‍येंदु शर्मा को भी गोली मार दी गई थी।
  • पिछले सीजन की तरह की खूनखराबा!
    6/7

    पिछले सीजन की तरह की खूनखराबा!

    जो कलाकार मिर्जापुर-3 सीजन में दिखाई दे सकते हैं, उनमें अली फजल यानी गुड्डु भैया, पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया, श्‍वेता त्रिपाठी यानी गोलू, रसिका दुगल यानी बीना त्रिपाठी आदि प्रमुख हैं। मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि मिर्जापुर सीजन-3 में पिछले सीजनों की तरह ही मार-धाड़ और खूनखराबा दिखाई देगा।
  • मेकर्स ने शेयर की तस्‍वीर
    7/7

    मेकर्स ने शेयर की तस्‍वीर

    मिर्जापुर सीरीज का निर्माण करने वाली एक्‍सल एंटरटेनमेंट ने बुधवार को इस सीरीज से जुड़ी एक फोटो शेयर की है। इसमें दिव्‍येंदु शर्मा यानी मुन्‍ना भैया और अली फजल समेत बाकी चेहरे दिखाई दे रहे हैं। संभवत: तस्‍वीर सीरीज 2 की शूटिंग के दौरान की है, जिसे एक्‍सल एंटरटेनमेंट ने शेयर किया है। इसे देखकर कयास लगाया जा सकता है कि सीजन-3 अब बस कुछ ही वक्‍त दूर है। तस्‍वीरें, @PrimeVideoIN, @YehHaiMirzapur और @excelmovies से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »