• होम
  • फ़ोटो
  • Mirzapur 3 से Family Man 3 तक, साल 2023 में है इन 8 वेब सीरीज का इंतजार! जानें बड़ी बातें

Mirzapur 3 से Family Man 3 तक, साल 2023 में है इन 8 वेब सीरीज का इंतजार! जानें बड़ी बातें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Mirzapur 3 से Family Man 3 तक, साल 2023 में है इन 8 वेब सीरीज का इंतजार! जानें बड़ी बातें
    1/9

    Mirzapur 3 से Family Man 3 तक, साल 2023 में है इन 8 वेब सीरीज का इंतजार! जानें बड़ी बातें

    साल 2023 आ गया और 2 महीने भी गुजर गए, लेकिन किसी भी ओटीटी (OTT) पर अबतक वो वेब सीरीज नहीं आई हैं, जिनका इंतजार दर्शक पिछले साल से कर रहे हैं। फ‍िर चाहे मिर्जापुर का सीजन 3 (Mirzapur 3) हो या मनोज वाजपेयी की फैमिली मैन की अगला चैप्‍टर (Family Man Season 3)। सभी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स ने अपनी हिट वेब सीरीज पर सीक्रेट बनाए रखा है। सोशल मीडिया से लेकर पोर्टल तक दर्शक खंगालने में जुटे हैं कि कहीं से कुछ तो अपडेट मिले। हम आपको ऐसी 8 वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍होंने इंटरनेट पर बज बनाया हुआ है। कहा जा रहा है कि साल 2023 के आने वाले महीनों में ये वेब सीरीज रिलीज हो सकती हैं।
  • मिर्जापुर सीजन-3 (एमेजॉन प्राइम वीडियो)
    2/9

    मिर्जापुर सीजन-3 (एमेजॉन प्राइम वीडियो)

    मिर्जापुर सीजन-3 के बारे में पिछले साल जानकारी सामने आई थी। शूटिंग शुरू हुई, तो दर्शक उत्‍साहित हो गए। लगा कि नया सीजन बस आने ही वाला है, लेकिन प्राइम वीडियो और एक्‍सल एंटरटेनमेंट ने अबतक कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया है। हां यह जरूर सामने आया है कि सीरीज की शूटिंग खत्‍म हो गई है और पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि सीजन-3 में रोमांच और ज्‍यादा होगा। कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी और गुड्डु यानी अली फजल की रंजिश देखने के लिए दर्शक उत्‍साहित हैं। बीना त्रिपाठी सीजन-3 में कहानी को नया मोड़ दे सकती हैं, ऐसी भी अफवाहें हैं।
  • फै‍मिली मैन सीजन-3 (एमेजॉन प्राइम वीडियो)
    3/9

    फै‍मिली मैन सीजन-3 (एमेजॉन प्राइम वीडियो)

    मनोज वाजपेयी स्‍टारर फै‍मिली मैन (Family Man) के दो सीजन ‘सुपरहिट' रहे थे। दर्शकों से लेकर समीक्षकों ने तक तारीफ की। राज और डीके की इस सीरीज में श्रीकांत तिवारी बनकर मनोज वाजपेयी ऐसा छाए कि दर्शक उनके फैन हो गए। दूसरे सीजन में मेकर्स ने हिंट दे दिया था कि तीसरे सीजन में कहानी नॉर्थ-ईस्‍ट पर फोकस्‍ड होगी, जहां श्रीकांत का कोई पास्‍ट भी छुपा है। साल 2019 के बाद दूसरा सीजन 2021 में आया था। ऐसे में उम्‍मीद है कि 2023 फैमिली मैन के तीसरे सीजन के लिए परफेक्‍ट है।
  • असुर सीजन-2 (वूट)
    4/9

    असुर सीजन-2 (वूट)

    वूट सिलेक्‍ट की सीरीज असुर ने उस कहावत को पलट दिया कि नाम बड़े और दर्शन छोटे। बिना किसी शोरशराबे और आम स्‍टारकास्‍ट के साथ असुर (Asur) ने अपने कंटेंट से लोगों को फैन बनाया। तभी तो दर्शक इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। सीरीज का कॉन्‍सेप्‍ट लोगों को खूब भाया था और उम्‍मीद है कि दूसरे सीजन में भी वही अंदाज देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, असुर के दूसरे सीजन की शूटिंग खत्‍म हो गई है। इस साल यह सीरीज रिलीज हो सकती है।
  • पाताललोक-2 (एमेजॉन प्राइम वीडियो)
    5/9

    पाताललोक-2 (एमेजॉन प्राइम वीडियो)

    हाथीराम चौधरी याद हैं? पाताललोक (Patal Lok) नाम की सीरीज अभिनेता जयदीप अहलावत ने अपने इस किरदार से जान डाल दी थी। पिछले साल अप्रैल में प्राइम वीडियो ने बताया था कि पाताललोक का दूसरा सीजन आएगा। तभी से दर्शक इसका इंतजार कर रहे हैं। दूसरे सीजन की शूटिंग लगभग खत्‍म हो चुकी है, ऐसे में उम्‍मीद की जानी चाहिए कि अगले कुछ महीनों में हम इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर स्‍ट्रीम कर सकेंगे। इस सीजन के पहले भाग में जयदीप अहलावत, गुल पनाग और नीरज काबी ने बेहतरीन भूमिका अदा की थी। फिल्म की कहानी ने पूरी तरह से सत्ता और सत्ता से जुड़े लोगों की लालच को दिखाया था।
  • पंचायत सीजन-3 (एमेजॉन प्राइम वीडियो)
    6/9

    पंचायत सीजन-3 (एमेजॉन प्राइम वीडियो)

    हर कोई यह जानना चाहता है कि क्‍या फुलेरा गांव से सचिव अभ‍िषेक त्रिपाठी का ट्रांसफर हो जाएगा। यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब मिलेगा पंचायत सीजन-3 में। एमेजॉन प्राइम की इस सीरीज का पहला भाग बेहद खामोशी से आया था, लेकिन उसने अपने कंटेंट, खालिस देसीपन और कलाकारों के अभिनय से जो धमाका किया, उसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी। पंचायत का सीजन-2 भी सफल रहा और अब इंतजार है सीजन-3 का। हालांक‍ि यह इंतजार इस साल खत्‍म होगा, कहना मुश्किल है।
  • द नाइट मैनेजर (फाइनल एपिसोड्स) (ड‍िज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार)
    7/9

    द नाइट मैनेजर (फाइनल एपिसोड्स) (ड‍िज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार)

    चर्चित उपन्यास ‘द नाइट मैनेजर' पर अबतक कई देशों में सीरीज बनी हैं। पिछले महीने एक नई सीरीज बनकर भारत में भी रिलीज हुई। कहानी को थोड़ा देसीपन दिया गया। आदित्‍य रॉय कपूर, अनिल कपूर, तिलोत्तमा शोम और शोभिता धूलिपाला के अभिनय ने इसमें जान डाल दी। ड‍िज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर आई द नाइट मैनेजर को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि मेकर्स ने इस 4 ऐपिसोड ही अभी रिलीज किए हैं। बचे हुए 4 ऐपिसोड्स देखने के लिए जून तक इंतजार करना होगा। जिन्‍होंने उपन्‍यास पढ़ा है या दूसरी भाषाओं में द नाइट मैनेजर को देखा है, वो कहानी जानते होंगे। लेकिन बड़ी संख्‍या में दर्शकों को इसका इंतजार है।
  • हीरामंडी (नेटफ्लिक्‍स)
    8/9

    हीरामंडी (नेटफ्लिक्‍स)

    बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों में शामिल संजय लीला भंसाली की फ‍िल्‍में लोग पसंद करते हैं। भंसाली का ओटीटी डेब्‍यू नेटफ्लिक्‍स की नई सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) से होने जा रहा है। बीते दिनों इसका टीजर आ चुका है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी समेत कई अभिनेत्रियां नजर आएंगी। अगले कुछ महीनों में यह सीरीज स्‍ट्रीम की जाएगी। खास बात है कि हीरामंडी पाकिस्तान के लाहौर में स्थित रेड लाइट एरिया है। हालांकि भंसाली की हीरामंडी का सब्‍जेक्‍ट क्‍या है, यह अभी सीक्रेट है।
  • आर्या सीजन-3 (ड‍िज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार)
    9/9

    आर्या सीजन-3 (ड‍िज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार)

    सुष्मिता सेन की आर्या (Aarya) के पिछले दोनों सीजन हिट रहे थे। तभी से कहा जा रहा था कि तीसरा सीजन जल्‍द रिलीज होगा। महीना भर पहले ही डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार ने बता दिया था कि आर्या सीजन-3 की शूटिंग शुरू हो गई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सुष्मिता सिगार जलाते हुए और अपनी पिस्टल लोड करते हुए दिख रही हैं। माना जाना चाहिए कि तीसरा सीजन इसी साल रिलीज हो सकता है। तस्‍वीरें, Prime Video, Voot, @aksobuj_, @DisneyPlusHS, @NetflixIndia
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »