विज्ञापन

Top OTT Web Series in 2024 : मिर्जापुर-3 से फैमिली मैन-3 तक, ये वेब सीरीज मचाएंगी ‘धमाल'

  • 1/7

    Top OTT Web Series in 2024 : मिर्जापुर-3 से फैमिली मैन-3 तक, ये वेब सीरीज मचाएंगी ‘धमाल'

    OTT Web Series in 2024 : साल 2023 में दर्शक इंतजार करते रह गए, लेकिन कई मशहूर ओटीटी वेब सीरीज रिलीज नहीं हो पाईं। नए साल में दर्शकों ने फ‍िर उम्‍मीद बांधी है। खासतौर पर Mirzapur-3 और मनोज बाजपेयी की Family Man 3 के लिए। उम्‍मीद है कि इस साल एंटरटेनमेंट का दोगुना तड़का लगेगा। कौन सी वेब सीरीज 2024 में रिलीज हो सकती हैं, आइए जानते हैं।

  • 2/7

    Mirzapur-3

    मिर्जापुर की तीसरा सीजन इस साल रिलीज होने की पूरी उम्‍मीद है। हालांकि निर्माता एक्‍सल एंटरटेनमेंट ने अभी तक कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया है। क्‍योंकि इस सीरीज की शूटिंग पूरी हो गई है और पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम चल रहा है। ऐसे में उम्‍मीद की जानी चाहिए कि इस गर्मियों तक मिर्जापुर-3 को रिलीज कर दिया जाएगा। यह एमेजॉन प्राइम वीडियो पर आएगी।

  • 3/7

    Family Man 3

    मनोज बाजपेयी की मुख्‍य भूमिका वाली Family Man 3 भी नए साल पर रिलीज हो सकती है। कयास थे कि सीरीज का ट्रेलर पिछले साल आ जाएगा, लेकिन अब इस साल यह सीरीज आ सकती है। नए सीजन में एक्‍शन, सस्‍पेंस की फुल गारंटी का दावा किया जा रहा है। देश के दुश्‍मनों के और कितना करीब पहुंच पाएगी सीजन की कहानी, यही फैमिली मैन-3 में दिखाया जाएगा। तीसरा सीजन नॉर्थ-ईस्‍ट पर फोकस्‍ड हो सकता है। एमेजॉन प्राइम वीडियो पर यह सीरीज आएगी।

  • 4/7

    Panchayat 3

    ग्राम फुलेरा पर बेस्‍ड वेब सीरीज पंचायत-3 (Panchayat 3) को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि मेकर्स इसके तीसरे सीजन तक पहुंच गए हैं। ग्रामीण पृष्‍ठभूमि पर बेस्‍ड और जीतू भैया के किरदार वाली पंचायत हर घर में लोकप्रिय हुई। दूसरा सीजन जहां खत्‍म हुआ था, वह क्‍लाइमैक्‍स जीतू भैया के ट्रांसफर का था। क्‍या जीतू को किसी और गांव में भेज दिया जाएगा, पंचायत-3 में वहीं से कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। एमेजॉन प्राइम वीडियो पर यह सीरीज आएगी।

  • 5/7

    Farzi 2

    शाहिद कपूर की फर्जी साल 2023 की पॉपुलर सीरीज में से एक रही। राज-डीके निर्देशित सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया। सीरीज की पॉपुलैरिटी को देख मेकर्स ने दूसरे सीजन का प्‍लान किया, जो इस साल रिलीज हो सकता है। एमेजॉन प्राइम वीडियो पर यह सीरीज आएगी।

  • 6/7

    Aarya Season 3 Part 2

    सुष्मिता सेन की मुख्‍य भूमिका वाली और राम माधवानी निर्देशित ‘आर्या' डिज्‍नी हॉटस्‍टार की पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है। Aarya Season 3 को पिछले साल लॉन्‍च किया गया था। मेकर्स ने 4 एपिसोड रिलीज किए। इस बार आर्या के सामने चुनौती बने हैं रशियन और उनका एक पुराना दुश्‍मन। सीजन-3 के बचे हुए ऐपिसोड्स को पार्ट-2 के रूप में इस साल रिलीज किया जाएगा।

  • 7/7

    Heeramandi

    संजय लीला भंसाली ओटीटी डेब्‍यू करने जा रहे हैं वेब सीरीज हीरामंडी से। यह नेटफ्लिक्‍स पर आएगी और प्‍लेटफॉर्म ने पिछले साल इसका छोटा सा टीजर भी दिखाया, जिसके जरिए प्रमुख किरदारों को हाइलाइट किया गया। सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्‍हा, आदित‍ि राव हैदरी, रिचा चड्ढा, जैसी अभिनेत्रियां दिखाई देंगी। यह साल 2024 की पॉपुलर वेब सीरीज में से एक हो सकती है। तस्‍वीरें- 'एक्‍स' व अन्‍य से।

बेस्ट मोबाइल फोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.