देश की पहली 28KM माइलेज वाली एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara लॉन्च, 10.45 लाख रुपये कीमत में क्या है कमाल
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) की शुरुआती एक्स शोरूम 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये के बीच है। Maruti Grand Vitara को कंपनी ग्राहकों के लिए Sigma, Delta, Zeta, Zeta+, Alpha और Alpha+ वेरिएंट में पेश किया है।
2/6
देश की पहली 28KM माइलेज वाली एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara लॉन्च, 10.45 लाख रुपये कीमत में क्या है कमाल
ग्रैंड विटारा का माइलेज: Maruti Grand Vitara में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ K-सीरीज 1.5 लीटर ड्यूल जेट, ड्यूल VVT इंजन दिया गया है। इसको लेकर दावा किया गया है कि यह 21.11 किमी प्रति लीटर तक माइलेज दे सकती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को सपोर्ट करता है।
3/6
देश की पहली 28KM माइलेज वाली एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara लॉन्च, 10.45 लाख रुपये कीमत में क्या है कमाल
ग्रैंड विटारा के फीचर्स: मारुति सुजुकी ने पहली बार अपनी किसी कार में पैनारमिक सनरूफ पेश किया है। ग्रैंड विटारा में एक 360 डिग्री कैमरा, एक हेडअप डिस्प्ले और 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
4/6
देश की पहली 28KM माइलेज वाली एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara लॉन्च, 10.45 लाख रुपये कीमत में क्या है कमाल
Maruti Suzuki Grand Vitara की टक्कर: भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Grand Vitara की टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होने वाली है।
5/6
देश की पहली 28KM माइलेज वाली एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara लॉन्च, 10.45 लाख रुपये कीमत में क्या है कमाल
Grand Vitara के सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Grand Vitara में 6 एयरबैग्स (साइड, फ्रंट और कर्टेन), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड एसिस्ट, 3 प्वाइंट ELR सीट बेल्ट्स, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, एसबीएस + ईबीडी, हिल डिस्सेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
6/6
देश की पहली 28KM माइलेज वाली एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara लॉन्च, 10.45 लाख रुपये कीमत में क्या है कमाल
एडवांस्ड Grand Vitara इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड में 1.5 लीटर इंजन है। इसमें ईवी, इको, पावर और नॉर्मल जैसे कई ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं। इसमें e-CVT ट्रांमसिशन दिया जाता है। माइलेज की बात करें तो यह प्रति लीटर में लगभग 28KM का माइलेज दे सकती है।
Comments
देश की पहली 28KM माइलेज वाली एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara लॉन्च, 10.45 लाख रुपये कीमत में क्या है कमाल