बीते कई वर्षों से यह ट्रेंड रहा है, जब अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्में ईद के मौके पर रिलीज हुई हैं। इसका फायदा भी ‘भाईजान' की फिल्मों को हुआ है। ईद पर आई उनकी ज्यादातर फिल्मों ने जमकर कमाई की है। इंडस्ट्री अनुमान लगा रही है कि ‘किसी का भाई, किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) भी दर्शकों की भीड़ को सिनेमाघरों में खींचेगी। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक रोचक जानकारी शेयर की है। उन्होंने सलमान खान की ईद पर आई फिल्मों का पहले दिन का बिजनेस शेयर किया है। आंकड़े बताते हैं कि हालिया रिलीज ‘किसी का भाई, किसी की जान' कमाई के मामले में नीचे से दूसरे नंबर पर है। सलमान की कौन सी फिल्मों ने ईद पर पहले दिन किया है अच्छा कारोबार, आइए जानते हैं।
ईद पर रिलीज सलमान की फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है भारत। 5 जून 2019 को यह फिल्म रिलीज हुई थी। भारत ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 42.30 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आए थे। दिशा पटानी और तब्बू भी दिखाई दी थीं। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने करीब 325 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
सलमान खान की सुल्तान (Sultan) रिलीज हुई थी साल 2016 में। इस फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का निर्देशन किया था अली अब्बास जफर ने। यशराज फिल्म्स ने इसका निर्माण किया था। लीड रोल में सलमान के साथ नजर आई थीं अनुष्का शर्मा। कहा जाता है कि फिल्म ने दुनियाभर में 623.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
यशराज फिल्म्स की ‘एक था टाइगर' साल 2012 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 32.93 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जो टाइगर फ्रेंचाइजी की पहली मूवी भी थी। इसके बाद आई थी टागइर जिंदा है और अब पठान वर्सेज टाइगर भी रिलीज होने वाली है। ‘एक था टाइगर' में सलमान के अपोजिट लीड रोल में थीं कैटरीना कैफ।
रेस 3 एक एक्शन क्राइम फिल्म थी, जोकि साल 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह जैसे कलाकार थे। रेस 3 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये कमाए थे। तमाम नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद फिल्म ने अच्छा कारोबार किया था।
साल 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान का बजट 100 करोड़ रुपये भी नहीं था। फिल्म ने सलमान के साथ करीना कपूर मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 969 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। बजरंगी भाईजान ने रिलीज के पहले दिन भारत में 27.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
किक रिलीज हुई थी साल 2014 में ईद के मौके पर। इस ऐक्शन-कॉमिडी फिल्म ने पहले दिन भारत में 26.40 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का निर्माण और निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया था। सलमान खान के अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
साल 2011 में आई सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में उनके अपोजिट थीं करीना कपूर। 60 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 250 करोड़ रुपये बटोरे थे। फिल्म ने पहले दिन 21.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म के गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आए थे।
साल 2017 में ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हुई थी। सलमान खान के साथ इस फिल्म में उनके भाई सोहेल खान भी थे। फिल्म ने पहले दिन भारत में 21.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 100 करोड़ के बजट वाली ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाल नहीं कर पाई थी। फिर भी इसने 200 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार किया था।
सिनेमाघरों में इस वक्त लोग जुट रहे हैं सलमान की नई फिल्म किसी का भाई, किसी की जान देखने के लिए। हालांकि पहले दिन यह फिल्म भारत में 15.81 करोड़ रुपये कमा पाई, जो ईद पर आई सलमान की फिल्मों में नीचे से दूसरे नंबर पर है। फिल्म ने शनिवार को करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की है। देखना है कि यह फिल्म कुल कितना कलेक्शन कर पाती है।
फिल्म दबंग रिलीज हुई थी साल 2010 में ईद के मौके पर। इसने सोनाक्षी सिन्हा को रातोंरात स्टार बना दिया था। सलमान खान ने रोल प्ले किया था एक पुलिसवाले का। अरबाज खान भी फिल्म में थे। दबंग ने पहले दिन भारत में 14.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दबंग को सलमान की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार किसी का भाई, किसी की जान ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह इंडिया नेट कलेक्शन है। इसकी तुलना सलमान की पिछली फिल्मों से की जाए, तो ईद पर रिलीज हुई उनकी ज्यादातर फिल्मों ने पहले दिन ‘किसी का भाई, किसी की जान' से बेहतर प्रदर्शन किया है।
Sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई, किसी की जान दूसरे दिन भारत में करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। शनिवार और ईद का दिन होने के बावजूद यह कलेक्शन कम लगता है। इसकी तुलना इस साल आई शाहरुख खान की फिल्म पठान से करें, तो पठान ने पहले दिन ही भारत में 57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
Sacnilk का अनुमान आंकड़ों में तब्दील होता है, तो सलमान खान की फिल्म दो दिनों में भारत में 35 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कमाई कर पाएगी। सलमान खान के नाम के मुकाबले यह कमाई काफी कम नजर आती है। उनकी फिल्म भारत जो साल 2019 में रिलीज हुई थी, उसने पहले दिन 42 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार किया था।
किसी का भाई किसी की जान को भारत में 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। विदेशों में यह 1200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है यानी कुल मिलाकर मूवी को 5700 स्क्रीन्स मिली हैं। पठान के मुकाबले सलमान की फिल्म को कम स्क्रीन्स मिली हैं। उसे दुनियाभर में 8 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को फहद सामजी ने निर्देशित किया है। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। उनके साथ में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और विनाली भटनागर भी रोल प्ले करते नजर आएंगे।
सलमान खान की यह फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग में भी बहुत दम नहीं दिखा पाई थी। Sacnik ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का पहले दिन एडवांस बुकिंग का कलेक्शन 0 से 1 करोड़ के बीच हो सकता है। कुल बुक किए गए टिकटों की संख्या 0 से 50 हजार के बीच है। इस डेटा में कथित तौर पर ब्लॉक सीट्स शामिल नहीं है।
ईद पर सलमान खान की फिल्में कई वर्षों से रिलीज होती आई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। कोरोना के कारण हाल के कुछ वर्षों में यह क्रम टूटा जरूर है, लेकिन ईद पर आई उनकी पिछली हिट्स शानदार रही हैं। इनमें शामिल हैं- 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान'। इंडस्ट्री को सलमान की अपकमिंग फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। तस्वीरें, @BeingSalmanKhan से।