• होम
  • फ़ोटो
  • Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Booking: सलमान खान की नई फ‍िल्‍म के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू! जानें पूरी डिटेल

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Booking: सलमान खान की नई फ‍िल्‍म के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू! जानें पूरी डिटेल

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Booking: सलमान खान की नई फ‍िल्‍म के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू! जानें पूरी डिटेल
    1/6

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Booking: सलमान खान की नई फ‍िल्‍म के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू! जानें पूरी डिटेल

    अभिनेता शाहरुख खान की फ‍िल्‍म ‘पठान' (Pathaan) का जलजला हम इंडियन बॉक्‍स ऑफ‍िस पर देख चुके हैं। अब बारी है सलमान खान (Salman Khan) की। दबंग ऐक्‍टर अपनी नई फ‍िल्‍म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को रिलीज करने जा रहे हैं। हाल में इसका ट्रेलर आया है और खबर है कि फ‍िल्‍म के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। करीब 4 साल बाद ईद के मौके पर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही किसी का भाई किसी की जान से जुड़ा हर अपडेट यहां है।
  • कहां शुरू हुई एडवांस बुकिंग
    2/6

    कहां शुरू हुई एडवांस बुकिंग

    ई-टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान की फ‍िल्‍म के टिकटों की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि फ‍िल्‍म के ऑफ‍िशियल ट्रेलर रिलीज के कुछ ही घंटों बाद फिल्म के एडवांस बुकिंग कथित तौर पर यूनाइटेड किंगडम (UK) में शुरू हो गई। यह भी कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और कुछ यूरोपीय देशों में तो ट्रेलर लॉन्‍च से पहले ही फ‍िल्‍म के टिकटों की सेल शुरू हो गई थी।
  • भारत में एडवांस बुकिंग कब से?
    3/6

    भारत में एडवांस बुकिंग कब से?

    मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भारत में इस फ‍िल्‍म के एडवांस टिकटों की ब‍ुकिंग को लेकर अभी कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है। मेकर्स कथित तौर पर 17 अप्रैल तक इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं। याद रहे कि यह फ‍िल्‍म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यूट्यूब पर फ‍िल्‍म के ट्रेलर को जबदरस्‍त रेस्‍पॉन्‍स मिला है।
  • यूट्यूब पर नंबर-1 ट्रेंडिंग बना ट्रेलर
    4/6

    यूट्यूब पर नंबर-1 ट्रेंडिंग बना ट्रेलर

    Salman Khan Films ने अपने ऑफ‍िशियल YouTube चैनल पर सोमवार शाम 7 बजे Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया, जिसे चंद घंटों में लाखों व्यूज मिल गए। रिलीज के 2 घंटे में 21 लाख से ज्यादा बार ट्रेलर देखा जा चुका था। खबर लिखे जाने तक यह यूट्यूबर पर नंबर-1 ट्रेंडिंग है और व्‍यूज बढ़कर 3 करोड़ 10 लाख से ज्‍यादा हो गए हैं।
  • सलमान की फ‍िल्‍म में और कौन-कौन
    5/6

    सलमान की फ‍िल्‍म में और कौन-कौन

    फ‍िल्‍म के निर्देशक हैं फहद सामजी। मुख्‍य भूमिका में भाईजान यानी सलमान नजर आएंगे। उनके अलावा, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और विनाली भटनागर इस फ‍िल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म की हीरोइन की जिंदगी में एक विलेन (जगपति बाबू) है और अपनी हीरोइन और उसके परिवार को बचाने की जिम्मेदारी सलमान खान के कंधे पर आ जाती है।
  • ईद पर बड़ी हिट्स दी हैं सलमान ने
    6/6

    ईद पर बड़ी हिट्स दी हैं सलमान ने

    ईद पर सलमान खान की फ‍िल्‍में कई वर्षों से रिलीज होती आई हैं, जिन्‍होंने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जमकर कमाई की है। कोरोना के कारण हाल के कुछ वर्षों में यह क्रम टूटा जरूर है, लेकिन ईद पर आई उनकी पिछली हिट्स शानदार रही हैं। इनमें शामिल हैं- 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान'। इंडस्‍ट्री को सलमान की अपकमिंग फ‍िल्‍म से भी काफी उम्‍मीदें हैं। तस्‍वीरें, @BeingSalmanKhan से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »