• होम
  • फ़ोटो
  • JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!

JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!
    1/6

    JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!

    JioCinema का नाम जल्द ही बदलने वाला है। एक रिपोर्ट की मानें तो जल्द जियोसिनेमा ऐप का नाम बदलकर JioVoot होने वाला है। इतना ही नहीं, कुछ जियोसिनेमा यूजर्स को यह जानकर निराशा हो सकती है कि इस ऐप में कंटेंट देखने के लिए उन्हें भुगतान करना होगा।
  • JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!
    2/6

    JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!

    JioCinema IPL 2023 के लिए स्ट्रीमिंग पार्टनर है और लोगों को इस साल का IPL सीजन बिल्कुल मुफ्त देखने को मिल रहा है। जियो ने FIFA वर्ल्ड कप को भी मुफ्त में दिखाया था। हालांकि, अब मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए पता चला है कि IPL 2023 सीजन खत्म होने के साथ ही JioCinema का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है।
  • JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!
    3/6

    JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!

    नए नाम के साथ कंपनी ऐप को Disney+ Hotstar, Netflix, Prime Video, ZEE5 आदि OTT प्लेटफॉर्म के समान सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस बना सकती है। JioCinema ऐप Viacom 18 का है, जिसका Voot प्लेटफॉर्म भी है। OnlyTech के अनुसार, कंपनी दोनों प्लेटफॉर्म को एक साथ मिलाकर सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस बनाने की तैयारी में है।
  • JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!
    4/6

    JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!

    रिपोर्ट में दावा किया गया है कि JioVoot एक Super Plan नाम से सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर सकता है, जिसकी कीमत 99 रुपये हो सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इसके बारे में कोई संकेत नहीं मिला है।
  • JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!
    5/6

    JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!

    हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से मीडिया और बिजनेस प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि JioCinema में जल्द ही बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर नया कंटेंट लाए जाने की तैयारी हो चुकी है। इसके साथ ही इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान भी जल्द लागू किए जाएंगे।
  • JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!
    6/6

    JioCinema नहीं रहेगा फ्री, कंटेंट देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे!

    फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि JioVoot पर कंटेंट देखने के लिए यूजर को मासिक चार्ज देना होगा या वार्षिक, लेकिन इतना तय है कि JioCinema अब फ्री नहीं रहेगा। हाल ही में जियो स्टूडियो ने 100 से ज्यादा मूवी और टीवी सीरीज लाने की घोषणा की थी। इनमें शाहरुख खान की Dunki, वरुण धवन की Bhediya 2 और राजकुमार राव व श्रद्धा कपूर की Stree 2 जैसे नाम भी शामिल हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »