Reliance Jio ने Jio Plus स्कीम के तहत नए फैमिली और व्यक्तिगत पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जो आपको कॉलिंग, SMS, डेटा बेनिफिट्स के साथ-साथ मुफ्त Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन भी देंगे। इतना ही नहीं, अपने ग्राहकों को इन नए प्लान को आजमाने देने के लिए कंपनी प्लान का ट्रायल भी दे रही है, जिसके तहत ग्राहक और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को एक महीने का फ्री ट्रायल भी मिलेगा। सभी प्लान ट्रूली अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा के साथ आते हैं।
Jio Plus प्लान 22 मार्च से सभी के लिए उपलब्ध होंगी। इन प्लान को नए ग्राहकों के साथ-साथ पुराने ग्राहक भी खरीद सकते हैं। फैमिली प्लान की कीमत 399 रुपये से शुरू होती है, जिनमें परिवार के तीन सदस्यों को जोड़ा जा सकता है। अतिरिक्त सदस्य जोड़ने की प्रति माह कीमत 99 रुपये प्रति सदस्य होगी। वहीं, व्यक्तिगत पोस्टपेड प्लान 299 रुपये प्रति माह कीमत से शुरू होते हैं। पोस्टपेड प्लान लेने के लिए ग्राहकों को एक फिक्स सिक्योरिटी डिपोजिट देना होगा, जो कनेक्शन बंद कराते समय सभी बकाया क्लियर होने के बाद ग्राहक को वापस मिल जाएगा। चलिए Jio Plus में मौजूद सभी पोस्टपेड प्लान्स के बारे में जानते हैं।
पहला Jio पोस्टपेड प्लान 399 रुपये का है, जिसमें 75GB हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट मिलता है। इस प्लान में कुल तीन अतिरिस्त सदस्य जोड़े जा सकते हैं, जिनके लिए प्रति सदस्य 99 रुपये एक्स्ट्रा भुगतान करना होगा। प्लान लेने के लिए 500 रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट लगेगा। इस प्लान में ट्रायल सुविधा दी जाएगी।
अगला जियो पोस्टपेड प्लान 699 रुपये का है। इस प्लान में भी ग्राहक और उसके साथ परिवार के तीन अतिरिक्त सदस्य (99 रुपये प्रति माह प्रति सदस्य) जुड़ सकते हैं। इस प्लान में 100GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट मिलता है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें Netflix के साथ Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान में भी ट्रायल सुविधा दी जाएगी। प्लान लेने के लिए 875 रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट देना होगा।
व्यक्तिगत पोस्टपेड प्लान 299 रुपये से शुरू होते हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट के साथ-साथ 30GB कुल डेटा मिलता है। 299 रुपये के जियो पोस्टपेड प्लान का सिक्योरिटी डिपोजिट 375 रुपये है। इसमें कोई फ्री ट्रायल स्कीम नहीं है।
दूसरा व्यक्तिगत पोस्टपेड प्लान 599 रुपये का है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड SMS का फायदा मिलता है। इस प्लान में एक महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा। प्लान का सिक्योरिटी डिपोजिट 750 रुपये है।
ध्यान रहे: जियो के इन पोस्टपेड प्लान को लेते हुए एक्टिवेट कराई गई हर एक सिम के लिए 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी। इसके अलावा, हर एक एड-ऑन फैमिली सिम को प्रति माह 5GB डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा, JioFiber यूजर, कॉर्पोरेट कर्मचारी, मौजूदा नॉन-जियो पोस्टपेड यूजर्स, क्रेडिट कार्ड होल्डर्स और अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले लोगों से सिक्टोरिटी डिपोजिट नहीं लिया जाएगा।
Jio Plus पोस्टपेड प्लान लेने के लिए सबसे पहले 7000070000 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद आपको व्हाट्सऐप पर कॉन्टैक्ट किया जाएगा। इसके बाद सभी जरूरी ऑप्शन को चुनें और अपने पोस्टपेड सिम को फ्री होम डिलीवरी के जरिए प्राप्त करें। आप अपने और अपने परिवार के सदस्यों (यदी आपने बुकिंग के समय अतिरिक्त सिम का ऑप्शन चुना है) के सिम को आप MyJio ऐप के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं।