• होम
  • फ़ोटो
  • Jio का होली गिफ्ट! 27 और शहरों में लॉन्‍च की 5G सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे, जानें

Jio का होली गिफ्ट! 27 और शहरों में लॉन्‍च की 5G सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे, जानें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Jio का होली गिफ्ट! 27 और शहरों में लॉन्‍च की 5G सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे, जानें
    1/5

    Jio का होली गिफ्ट! 27 और शहरों में लॉन्‍च की 5G सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे, जानें

    रिलायंस जियो (Jio) ने अपने यूजर्स को होली गिफ्ट दिया है! जियो ने बताया है कि उसने देश भर के 27 और शहरों में अपनी ट्रू 5G सर्विसेज को शुरू कर दिया है। जियो का दावा है कि जिन शहरों में उसने 5जी को पहुंचाया है, वहां True 5G तकनीक लाने वाला वह पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। जियो ने कहा है कि आज से ही इन शहरों को हाई-स्पीड इंटरनेट, लो-लेटेंसी और स्टैंडअलोन ट्रू 5G सर्विसेज का फायदा मिलने लगेगा।
  • मिलेगी 1 Gbps तक तेज स्‍पीड
    2/5

    मिलेगी 1 Gbps तक तेज स्‍पीड

    जियो ने कहा है कि उसकी 5G सर्विस के जरिए यूजर्स को 1 Gbps तक की तेज स्‍पीड मिलती है। इससे एचडी कंटेंट ऑनलाइन देखना और क्लाउड गेमिंग जैसे काम भी आसानी से हो जाते हैं। लॉन्‍च पर बोलते हुए Jio के प्रवक्ता ने कहा कि होली के मौके पर हमें 27 और शहरों में Jio True 5G सेवाओं के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
  • कितने शहरों में पहुंची 5जी सर्विस
    3/5

    कितने शहरों में पहुंची 5जी सर्विस

    जियो ने बताया है कि उसकी 5जी सर्विस देश के 13 राज्यों के 331 शहरों में पहुंच गई है। इन शहरों के लोग अनलिमिटेड हाईस्‍पीड इंटरनेट सर्विस का फायदा बिना कोई अत‍िरिक्‍त शुल्‍क दिए उठा रहे हैं। जियो का कहना है कि वह चाहती है कि हरेक Jio यूजर्स साल 2023 में Jio True 5G तकनीक से जुड़े। कंपनी का मकसद जल्‍द से जल्‍द देशभर में अपनी 5जी सेवाओं को रोलआउट करना है।
  • कौन से फायदे मिलेंगे जियो यूजर्स को
    4/5

    कौन से फायदे मिलेंगे जियो यूजर्स को

    कंपनी ने बताया है कि जिन शहरों में भी 5जी सर्विसेज को लॉन्‍च किया गया है, वहां के Jio यूजर्स को Jio वेलकम ऑफर से इनवाइट किया जाएगा। इनवाइट पाने वाले यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा। हालांकि वही जियो यूजर्स 5जी को इस्‍तेमाल कर पाएंगे, जिनका स्‍मार्टफोन 5जी है और जियो 5जी सर्विस को सपोर्ट करता है।
  • आज इन शहरों में लॉन्‍च हुई 5जी सर्विस
    5/5

    आज इन शहरों में लॉन्‍च हुई 5जी सर्विस

    जिन 27 शहरों में आज जियो की 5जी सेवाएं लॉन्‍च की गई हैं, उनमें शामिल हैं- टेडीपत्री (आंध्र प्रदेश), भाटापारा (छत्तीसगढ़), अनंतनाग (जम्मू और कश्मीर), भद्रावती, रामनगर, डोड्डाबल्लापुरा, चिंतामणि (कर्नाटक), चंगनास्सेरी, मुवत्तुपुझा, कोडुंगल्लूर (केरल), कटनी मुरवारा (मध्य प्रदेश), सतारा (महाराष्ट्र), पठानकोट (पंजाब), पोलाची, कोविलपट्टी (तमिलनाडु), सिद्दीपेट, संगारेड्डी, जगतियाल, कोठागुडेम, कोडाद, तंदूर, जाहिराबाद, निर्मल (तेलंगाना), रामपुर (उत्तर प्रदेश), काशीपुर, रामनगर (उत्तराखंड) और बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल)।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »