The Song of Scorpions Trailer: दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन के करीब तीन साल बाद उनकी आखिरी फिल्म The Song of Scorpions रिलीज होने जा रही है। बुधवार, 19 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसके बाद से उनके फैंस बेहद खुश हैं और साथ ही भावुक भी।
इरफान खान का निधन साल 2020 में हुआ था, जिससे उनके फैंस और बॉलीवुड से हॉलीवुड तक, कई सेलेब्स को गहरा धक्का लगा था। लेकिन अब इरफान खान की ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' फिल्म उनकी तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें इरफान खान की बेहतरीन एक्टिंग की झलक दिखाई दे रही है और सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं।
जहां एक ओर एक्ट्रेस तिलोत्मा शोम ने मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर के आज रिलीज होने की जानकारी दी, वहीं, इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने भी पिता इरफान खान की फिल्म का ट्रेलर शेयर किया।
YouTube से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर, इरफान खान के फैंस उनकी एक्टिंग की तारीफ के साथ-साथ भावुक रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। लगभग सभी उन्हें याद कर रहे हैं। कुछ उनकी पुरानी फिल्मों को याद कर रहे हैं, तो कुछ कामना कर रहे हैं कि काश इरफान आज भी जिंदा होते और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री को प्रेरित करते रहते।
The Song of Scorpions का ट्रेलर आज, 19 अप्रैल को YouTube पर Panorama Studios के चैनल पर रिलीज हुआ है और करीब 10 घंटे में इसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को करीब 18 हजार यूजर्स लाइक कर चुके हैं।
यूट्यूब पर वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' ट्विस्टेड लव, रिवेंज और एक गाने की रिडेम्प्टिव पावर की कहानी है। नूरान, लापरवाह और निडर स्वतंत्र, एक आदिवासी महिला है जो अपनी दादी, एक श्रद्धेय बिच्छू-गायिका से चिकित्सा की प्राचीन कला सीख रही है। जब राजस्थान के रेगिस्तान में एक ऊंट व्यापारी आदम उसका गाना सुनता है, तो वह बुरी तरह प्यार में पड़ जाता है। लेकिन इससे पहले कि वे एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान पाते, नूरन को एक विश्वासघात का जहर दिया जाता है जो उसे खुद का बदला लेने और अपना गाना खोजने के लिए एक खतरनाक यात्रा पर ले जाती है। इरफान खान की इस फिल्म को अनूप सिंह ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है।
बता दें, इरफान खान का 29 अप्रैल 2020 को कैंसर के कारण निधन हो गया था। वहीं, देश ही नहीं दुनियाभर में उनकी फिल्मों को फैंस ने सराहा है। चाहे वह लाइफ ऑफ पाई हो या द लंच बॉक्स। उनकी फिल्म पान सिंह तोमर को भी कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। इसमें उन्होंने डाकू पान सिंह का किरदार निभाया था।