धरती से 400Km ऊपर अंतरिक्ष से पृथ्वी को दिखाने वाला स्पेस स्टेशन 7-8 साल में हो जाएगा ‘खत्म', जानें इसकी वजह
धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में तैनात है- इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) (ISS)। यह कई देशों का जॉइंट प्रोजेक्ट है, जिसमें अमेरिका और रूस भी शामिल हैं। आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल हमेशा तैनात रहता है और विज्ञान से जुड़े प्रयोगों व दूसरे कामों को पूरा करता है। आईएसएस पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाता है। यह जिन देशों के ऊपर से गुजरता है, उसकी जानकारी शेयर करता है। पिछली कई रिपोर्टों में हम पढ़ चुके हैं कि अगले कुछ वर्षों में ISS को डीऑर्बिट कर दिया जाएगा यानी भविष्य में इसे हटा दिया जाएगा। अब नासा ने इसका समय बताया है।
2/5
2030-2031 के बीच डीऑर्बिट होगा ISS
रूसी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने अमेरिकी कांग्रेस की सुनवाई में कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) को साल 2030 और 2031 के बीच हटा दिया जाएगा। नेल्सन ने साइंस, स्पेस और टेक्नॉलजी कमिटी को बताया कि हम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बिजनेस से बाहर निकलने जा रहे हैं।
3/5
कमर्शल स्पेस स्टेशन बनाने वाली है Nasa
बिल नेल्सन ने यह भी कहा कि नासा की तैयारी अब कमर्शल स्पेस स्टेशन बनाने की है। इसके लिए तमाम कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए स्पेस स्टेशन के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाली कंपनी अपना पहला मॉड्यूल आईएसएस को अटैच करेगी। वह नए स्पेस स्टेशन के लिए कोर कंपनी के रूप में काम करेगी।
4/5
2028 तक आईएसएस पर साथ निभाएगा रूस
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को ऑपरेट करने में रूस की भी अहम भूमिका है। हालांकि यूक्रेन हमले के बाद रूस और अमेरिका के रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। रूसी एजेंसी कई बार यह कह चुकी है कि वह आईएसएस से अलग होने जा रही है। अब बताया जा रहा है कि रूस साल 2028 तक आईएसएस पर बना रहेगा। उसके अलावा अमेरिका, जापान, कनाडा और यूरोपीय स्पेस एजेंसी भी आईएसएस में भागीदार हैं।
5/5
आईएसएस को हटाने की तैयारियां हुईं शुरू
यूरोपीय स्पेस एजेंसी का कहना है कि जबतक नासा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को चलाएगी, वह उसे सपोर्ट देती रहेगी। नासा की तैयारी साल 2030 तक आईएसएस का संचालन करने की है। उसके बाद आईएसएस को किस तरह से हटाया जाएगा, इसकी तैयारियां भी उसने शुरू कर दी हैं। नासा को मिलने वाले सालाना बजट में आईएसएस को हटाने के लिए भी पैसे दिए गए हैं।
Comments
धरती से 400Km ऊपर अंतरिक्ष से पृथ्वी को दिखाने वाला स्पेस स्टेशन 7-8 साल में हो जाएगा ‘खत्म', जानें इसकी वजह