Hyundai Creta N-Line Night Edition: लॉन्च हुआ Creta का लिमिटेड एडिशन, तस्वीरों के जरिए जानें खासियतें
Hyundai ने ब्राजील में क्रेटा एन-लाइन नाइट एडिशन (Creta N-Line Night edition) लॉन्च किया है, जो ब्लैक पेंट जॉब के साथ आती है। इसमें ब्लैक्ड-आउट ग्रिल और ब्लैक अलॉय व्हील के साथ ब्लैक कलर डोर हैंडल मिलते हैं। हेडलाइट्स और टेललाइट्स को स्मोकर टिंट दिया गया है। कार पहली नजर में ही आक्रामक लगती है, जो निश्चित तौर पर डार्क कलर पसंद करने वालों को और खास युवाओं को पसंद आ सकती है। नई Creta N-Line Night एडिशन के बारे में हमने नीचे सभी जानकारियां दी हैं।
2/5
Hyundai Creta N-Line Night Edition: लॉन्च हुआ Creta का लिमिटेड एडिशन, तस्वीरों के जरिए जानें खासियतें
एक्सटीरियर से शुरुआत करते हैं। डिजाइन के मामले में नई N-Line मौजूदा मूल Creta के समान ही है। हालांकि, इसे ज्यादा आक्रामक रूप देने के लिए कंपनी ने इसे पूरी तरह से ब्लैक ट्रीटमेंट दिया है। इसमें पूरी बॉडी ब्लैक पेंट की गई है और साथ ही अलॉय व्हील को भी ब्लैक पेंट जॉब मिली है। फ्रंट ग्रिल भी ब्लैक है और साथ ही डोर हैंडल्स को भी ब्लैक पेंट किया गया है। हैडलैंप को स्मोकी टिंट दिया गया है। बता दें कि SUV में मूल वर्जन से बड़े 18-इंच व्हील्स मिलते हैं।
3/5
Hyundai Creta N-Line Night Edition: लॉन्च हुआ Creta का लिमिटेड एडिशन, तस्वीरों के जरिए जानें खासियतें
इंटीरियर पर चलते हैं। एसयूवी को स्पोर्टी फील देने के लिए ब्लैक के साथ रेड एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है। SUV में ब्लैक लेदर सीट्स मिलती हैं और साथ ही स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कंपनी ने कार में वायरलेस Apple Carplay और Android Auto भी शामिल किया है और साथ ही ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक भी जोड़ा है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटेलेटिड ड्राइवर सीट और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया है। कुछ अन्य फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और बहुत कुछ शामिल हैं।
4/5
Hyundai Creta N-Line Night Edition: लॉन्च हुआ Creta का लिमिटेड एडिशन, तस्वीरों के जरिए जानें खासियतें
लेवल 2 ADAS सिस्टम इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसके अलावा, इंजन की बात करें, तो Creta N-Line Dark एडिशन में 2.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 157 bhp की पावर और 202 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
5/5
Hyundai Creta N-Line Night Edition: लॉन्च हुआ Creta का लिमिटेड एडिशन, तस्वीरों के जरिए जानें खासियतें
Creta N-Line Night एडिशन SUV की कीमत ब्राजील में BRL 181,490 (लगभग 29 लाख रुपये) है और कंपनी का कहना है कि इसकी केवल 900 यूनिट्स ही बेची जाएगी। ये लिमिटेड एडिशन कार के फेस-लिफ्ट पर आधारित है जो 2024 में लॉन्च होना है। इन 900 कारों को अपना एक यूनिक नंबर मिलेगा, जो डोर सिल पर एम्बेड होगा। एसयूवी दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ सिल्क ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट।
Comments
Hyundai Creta N-Line Night Edition: लॉन्च हुआ Creta का लिमिटेड एडिशन, तस्वीरों के जरिए जानें खासियतें