• होम
  • फ़ोटो
  • 100 km रेंज वाला Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

100 km रेंज वाला Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 100 km रेंज वाला Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
    1/5

    100 km रेंज वाला Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो गया है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 बैटरी वेरिएंट के साथ आता है, जिसमें ग्राहक V2 48v-24Ah से लेकर V3+60v-30Ah तक की क्षमता का बैटरी पैक ले सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।
  • 100 km रेंज वाला Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
    2/5

    100 km रेंज वाला Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स ड्राइव मोड, 3-स्पीड ड्राइव मोड, LED डिज़िटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, फ्रंट ग्लव बॉक्स, लाइट डिज़ाइन कॉन्सोल, फाइंड माई व्हीकल अलार्म जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लेदर सीट कवर मिलता है। डिवाइस चार्ज करने के लिए स्कूटर USB पोर्ट से लैस आता है।
  • 100 km रेंज वाला Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
    3/5

    100 km रेंज वाला Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    Greta Glide में Li-Ion बैटरी पैक मिलता है, जो फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका बैटरी पैक 2.5 घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो सकता है। इसमें कुल चार बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। सभी की क्षमता और रेंज अलग-अलग है। V2 48v-24Ah और V2+60v-24Ah क्षमता के बैटरी पैक के जरिए इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 60 kms चल सकता है। वहीं, V3 48v-30Ah और V3+60v-30Ah क्षमता के बैटरी पैक के जरिए स्कूटर सिंगल चार्ज में100 kms चलेगा।
  • 100 km रेंज वाला Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
    4/5

    100 km रेंज वाला Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर में DRL, EBS, ATA System, और Smart Shift जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं। यह 3.5-इंच के चौड़े ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिलते हैं और रियर में डुअल हाइड्रॉलिक सेल शॉकर फिट किए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें डुअल हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।
  • 100 km रेंज वाला Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
    5/5

    100 km रेंज वाला Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    Greta Glide की भारत में कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें कुल सात कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें येलो, ग्रे, ऑरेंज, स्कारलेट रेड, रोड गोल्ड, कैंडी व्हाइट, और जेट ब्लैक शामिल हैं। इसके बैटरी पैक पर तीन साल की वारंटी भी दी जा रही है। स्कूटर को प्री-बुक करने पर कंपनी 6,000 रुपये का डिस्काउंट, और स्पॉट बुकिंग पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »