ऑस्कर जीतते ही Naatu Naatu गाने ने बनाया एक और रिकॉर्ड, जानें
ऑस्कर अवॉर्ड 2023 (Oscars) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीतने के बाद फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने नाटू-नाटू (Naatu Naatu) को ‘सर्च' करने पूरी दुनिया उमड़ पड़ी! एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्कर जीतने के बाद नाटू-नाटू गाने के लिए ऑनलाइन सर्च (Google Search) में 1105 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। जापान के ऑनलाइन कसीनो गाइड 6 तकराकुजी (6Takarakuji) के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया है।
2/5
10 गुना तक बढ़ गई ऑनलाइन रुचि
रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 तकराकुजी ने Google सर्च ट्रेंड डेटा को छाना तो सामने आया कि ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के फौरन बाद कुछ ही घंटों में नाटू-नाटू के लिए लोगों की ऑनलाइन दिलचस्पी 10 गुना बढ़ गई। नाटू-नाटू पहला ऐसा भारतीय गाना है, जिसने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटिगरी में खिताब अपने नाम किया है।
3/5
9 इंटरनेशल अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुका है गाना
नाटू-नाटू गीत की लोकप्रियता का आलम है कि यह गाना लगभग 9 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुका है, जिनमें से ज्यादातर अवॉर्ड्स पर इस गाने ने कब्जा जमाया है। ऑस्कर 2023 जीतने से पहले नाटू-नाटू को पिछले महीने पॉपुलर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) से सम्मानित किया गया था। इस गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया था। यह अवॉर्ड हॉलीवुड फॉरन प्रेस असोसिएशन की ओर से दिए जाते हैं, जिनकी शुरुआत साल 1943 में हुई थी।
4/5
पद्मश्री से सम्मानित हो चुके हैं गीत के कंपोजर
नाटू-नाटू गीत के कंपोजर एम एम कीरावनी के गाने काफी पॉपुलर रहे हैं। उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है। ऑस्कर जीतकर एम एम कीरावनी ने एक बार फिर अपने हुनर का लोहा मनवाया है। एम एम कीरावनी ने कई हिंदी गानों को भी तैयार किया है। इनमें क्रिमिनल फिल्म का तू मिले दिल खिले, जख्म फिल्म का गली में आज चांद निकला और जिस्म का जादू है नशा है प्रमुख गाने हैं।
5/5
क्या है आरआरआर की कहानी
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने इस फिल्म का निर्माण किया है। वही राजामौली जो बाहुबली को बना चुके हैं। फिल्म में रामचरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारे हैं। आरआरआर के तीनों शब्दों को 'राइज, रॉर और रिवॉल्ट' कहकर बताया जाता है। रिपोर्टों के अनुसार, यह फिल्म 1920 के दशक की कहानी है। इसमें दो ऐसे रियल लाइफ नायकों के बारे में बताया गया है, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत कर दी थी। तस्वीरें, वीडियो ग्रैब से।
Comments
ऑस्कर जीतते ही Naatu Naatu गाने ने बनाया एक और रिकॉर्ड, जानें