• होम
  • फ़ोटो
  • Dasara Collection Day 4 : दसरा की दहाड़! 4 दिनों में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 57 करोड़ रुपये जुटाए, जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

Dasara Collection Day 4 : दसरा की दहाड़! 4 दिनों में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 57 करोड़ रुपये जुटाए, जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Dasara Collection Day 4 : दसरा की दहाड़! 4 दिनों में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 57 करोड़ रुपये जुटाए, जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन
    1/5

    Dasara Collection Day 4 : दसरा की दहाड़! 4 दिनों में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 57 करोड़ रुपये जुटाए, जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

    Dasara Box Office Collection Day 4 : बॉक्‍स ऑफ‍िस पर इन दिनों अजय देवगन की फ‍िल्‍म भोला (Bholaa) के साथ-साथ साउथ की फ‍िल्‍म दसरा (Dasara) की ‘दहाड़' भी सुनाई दे रही है। रिलीज के सिर्फ 4 दिनों में यह फ‍िल्‍म अपनी लागत वसूलने के करीब पहुंच गई है। इस फ‍िल्‍म ने भोला से भी ज्‍यादा कलेक्‍शन किया है। साउथ के स्‍टार ‘नानी' को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। जानकारी के अनुसार, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना राज्यों में सुबह 5 बजे से फ‍िल्‍म के शो चलाए जा रहे हैं। आइए जानते हैं, दसरा ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कैसी कमाई की है।
  • 4 दिनों में 57 करोड़ से ज्‍यादा कमाई
    2/5

    4 दिनों में 57 करोड़ से ज्‍यादा कमाई

    ‘दसरा' मूल रूप से तेलेगु भाषा की फ‍िल्‍म है। इसे हिंदी समेत कन्‍नड़, तमिल और मलयालम में भी रिलीज किया गया है। दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज ‘ट्रेलर' के रिलीज होने से पहले से दिखाई दे रहा था। फ‍िल्‍म ने एडवांस बुकिंग में भी दम दिखाया था। दसरा में नानी के साथ कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) लीड रोल में नजर आई हैं। इस पीरियड ऐक्‍शन ड्रामा फ‍िल्‍म का बजट 65 करोड़ रुपये बताया जाता है और फ‍िल्‍म ने महज 4 दिनों में 57.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
  • रविवार को कितने कमाए दसरा ने
    3/5

    रविवार को कितने कमाए दसरा ने

    इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk ने बताया है कि नानी की फ‍िल्‍म ‘दसरा' ने पहले दिन 23.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन की कमाई का बड़ा हिस्‍सा यानी करीब 22.45 करोड़ रुपये अकेले तेलेगु वर्जन से आए। फ‍िल्‍म ने दूसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें 9.16 करोड़ रुपये तेलेगु वर्जन से आए। शनिवार को फ‍िल्‍म ने सभी भाषाओं में 12.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसमें 11.24 करोड़ रुपये तेलेगु वर्जन से आए हैं। रविवार को फ‍िल्‍म ने 12.6 करोड़ रुपये बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जुटाए। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता।
  • भोला से ज्‍यादा कमाए दसरा ने
    4/5

    भोला से ज्‍यादा कमाए दसरा ने

    आंकड़ों से पता चलता है कि दोनों फ‍िल्‍मों के बीच सीधा मुकाबला नहीं है। भोला का दर्शक वर्ग हिंदी पट्टी का है, जबकि दसरा साउथ में विशेष रूप से तेलेगु भाषी इलाकों में ज्‍यादा कमाई कर रही है। दसरा के कलेक्‍शन का बड़ा हिस्‍सा फ‍िल्‍म के तेलेगु वर्जन से आ रहा है। हिंदी में दसरा ने पहले दिन 53 लाख रुपये जबकि दूसरे दिन 43 लाख रुपये कमाए हैं, जोकि भोला से कहीं कम हैं। हालांकि दसरा ने ओवरऑल 57.65 करोड़ रुपये अबतक कमाए हैं, जबकि भोला का कलेक्‍शन लगभग 45 करोड़ रुपये पहुंचा है।
  • साउथ में बड़ी हिट्स दी हैं नानी ने!
    5/5

    साउथ में बड़ी हिट्स दी हैं नानी ने!

    दसरा से पहले भी नानी ने कई फिल्में की हैं, जिनके जरिए उन्होंने तेलेगु सिनेमा में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल की है। उनकी पहली फिल्म Ashta Chamma थी, जो 2008 में रिलीज हुई थी। इसके बाद, वे Ride, Bheemili Kabaddi Jattu, Ala Modalaindi जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। उनकी आखिरी फिल्म 2022 में रिलीज हुई Ante Sundaraaniki! थी। Dasara के निर्देशक श्रीकांत उडेला हैं और एसएलवी सिनेमाज बैनर के तले फिल्म का निर्माण हुआ है। तस्‍वीरें, @Ganeshen5, @prabhakar_hmtv, @VRFridayMatinee, @HeroManoj1 के ट्विटर अकाउंट से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »