विज्ञापन

मात्र 540 रुपये में 31 हजार एमआरपी वाला ASUS लैपटॉप, एक्सचेंज ऑफर से जमकर फायदा

  • 1/6

    मात्र 540 रुपये में 31 हजार एमआरपी वाला ASUS लैपटॉप, एक्सचेंज ऑफर से जमकर फायदा

    अगर नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद किफायती लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं, जिसे 15 हजार रुपये से भी कम दाम में खरीदा जा सकता है। आइए ASUS Chromebook Flip Touch Celeron Dual Core के बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • 2/6

    ASUS Chromebook Flip Touch Celeron Dual Core की कीमत

    ASUS Chromebook Flip Touch Celeron Dual Core के 4GB/32GB स्टोरेज वेरिएंट की एमआरपी 31,990 रुपये है, हालांकि यह 53 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 14,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।

  • 3/6

    बैंक ऑफर

    बैंक ऑफर की बात की जाए तो Axis Bank क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद कीमत 13,491 रुपये होगी।

  • 4/6

    एक्सचेंज ऑफर

    एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना या मौजूदा डिवाइस एक्सचेंज में देने पर 14,450 रुपये तक बचत हो सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 540 रुपये हो जाएगी। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है।

  • 5/6

    डिस्प्ले

    ASUS Chromebook Flip Touch Celeron Dual Core में 11.6 इंच की HD एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है।

  • 6/6

    फीचर्स

    ASUS का यह लैपटॉप वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ v 5.1 कनेक्टिविटी से लैस है। इस लैपटॉप में Intel Integrated UHD ग्राफिक्स के साथ Celeron Dual Core प्रोसेसर दिया गया है।

बेस्ट मोबाइल फोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.