विज्ञापन

2030 से पहले आ जाएगा कैंसर का टीका, लाइलाज नहीं रहेगी बीमारी! जानें साइंटिस्‍ट ने क्या कहा

  • 1/5

    2030 से पहले आ जाएगा कैंसर का टीका, लाइलाज नहीं रहेगी बीमारी! जानें साइंटिस्‍ट ने क्या कहा

    कैंसर एक लाइलाज बीमारी है, यह कहावत अगला दशक शुरू होने से पहले बदल सकती है। दुनिया के लिए आज कैंसर सबसे भयावह बीमारी है, लेकिन आने वाला दशक नई क्रांति का गवाह बन सकता है। कैंसर की वैक्‍सीन के रूप में दुनिया को एक ऐसा हथियार मिल सकता है, जो करोड़ों लोगों को नई जिंदगी देगा। खबरों पर भरोसा करें, तो जिन वैज्ञानिक दंपति ने दुनिया को कोविड-19 की वैक्‍सीन ईजाद करके दी थी, उनका दावा है कि साल 2030 से पहले दुनिया को कैंसर की वैक्‍सीन मिल जाएगी। आइए इस खबर को विस्‍तार से समझते हैं।

  • 2/5

    2030 से पहले आ जाएगा कैंसर का टीका, लाइलाज नहीं रहेगी बीमारी! जानें साइंटिस्‍ट ने क्या कहा

    वैज्ञानिक और प्रोफेसर ओजलेम टयूरेसिया और उनकी पत्नी उगुर साहिन ने यह दावा किया है। इसी दंपति की कंपनी ‘बायो एनटेक' ने फाइजर के साथ मिलकर कोविड-19 का टीका डेवलप किया था। अब इन दंपति का कहना है कि कैंसर का इलाज बहुत जल्‍द हमारी मुट्ठी में होगा। बीबीसी के साथ एक कार्यक्रम में दंपति ने यह दावा किया।

  • 3/5

    2030 से पहले आ जाएगा कैंसर का टीका, लाइलाज नहीं रहेगी बीमारी! जानें साइंटिस्‍ट ने क्या कहा

    उनका कहना है कि कैंसर की वैक्‍सीन, कोविड-19 के डेवलपमेंट के दौरान वैज्ञानिकों को मिली कामयाबी पर बेस्‍ड होगा। दंपति का दावा है कि साल 2030 से पहले यानी अगले 8 साल में कैंसर का टीका व्‍यापक रूप से उपलब्‍ध हो सकता है। दंपति ने इस बात का भरोसा जताया है कि कैंसर का टीका जल्‍द दुनिया में आ जाएगा।

  • 4/5

    2030 से पहले आ जाएगा कैंसर का टीका, लाइलाज नहीं रहेगी बीमारी! जानें साइंटिस्‍ट ने क्या कहा

    वैज्ञानिक इस टीके को डेवलप करने में जो मेथड अपना रहे हैं, वह काफी प्रभावी होगी। इसके तहत मैंसेजर RNA तकनीक का इस्‍तेमाल करके कैंसर कोशिकाओं को पहचान की जाएगी और फ‍िर उन पर अटैक किया जाएगा। वैक्‍सीन लगाने के बाद इम्‍यून के खिलाफ रिएक्‍ट करने वाली टी कोशिका एक्टिव हो जाएगी, जो कैंसर कोशिका को पहचान कर उसे ट्यूमर कोशिकाओं से अलग कर देगी।

  • 5/5

    2030 से पहले आ जाएगा कैंसर का टीका, लाइलाज नहीं रहेगी बीमारी! जानें साइंटिस्‍ट ने क्या कहा

    वैज्ञानिकों का कहना है कि कोविड-19 का टीका बनाने के दौरान भी उनके सामने कई चुनौतियां आई थीं। ये अनुभव अब काम आएंगे। इन्‍हीं अनुभवों से सीखकर कैंसर का टीका बनाने पर काम हो रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी कोई गुंजाइशन नहीं है कि हमारी खोज नाकामयाब होगी। यानी कैंसर का टीका आएगा और प्रभावी भी होगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोविड-19 ने उन्‍हें यह सिखाया है कि वैक्‍सीन को कितनी तेजी से डेवलप किया जा सकता है। यह कैंसर के टीम के विकास में भी तेजी लाएगा। वैज्ञानिक दंपति का कहना है कि उन्‍हें कई असफलताएं भी मिली हैं, लेकिन हम अपना काम जारी रखेंगे।

बेस्ट मोबाइल फोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.