• होम
  • फ़ोटो
  • BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
    1/6

    BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    BSNL के इस मंथली प्लान की कीमत 187 रुपये है। इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता यानी वैलिडिटी मिलती है। प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स का लाभ पूरे 28 दिनों तक उठाया जा सकता है। इस प्लान के साथ BSNL Tune सर्विस मुफ्त मिलती है। इसका मतलब है कि यूज़र 28 दिनों के लिए मुफ्त कॉलर ट्यून का फायदा उठा सकता है।
  • BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
    2/6

    BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    बीएसएनएल के इस मंथली प्रीपेड रीचार्ज प्लान में आपको कुल 56GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिस लिहाज से आपको इस प्लान में इस्तेमाल करने के लिए रोज़ाना 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। डेली कोटा खत्म होने के बाद भी अनलिमिटेड ब्राउज़िंग की जा सकती है, लेकिन स्पीड काफी कम हो जाती है।
  • BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
    3/6

    BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    BSNL के 187 रुपये रीचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी/रोमिंग कॉल का फायदा मिलता है। अच्छी बात यह है कि मुफ्त कॉलिंग का फायदा दिल्ली व मुंबई के MTNL नंबर पर पर भी लागू है। असीमित कॉलिंग का फयादा पूरे 28 दिनों तक उठाया जा सकता है। आपको इस प्लान में प्रति दिन 100 मुफ्त SMS का फायदा भी मिलता है।
  • BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
    4/6

    BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    प्रतियोगी कंपनी Airtel के पास इस कीमत के आसपास 219 रुपये का प्लान है, जिसकी वैधता 28 दिन है और इसमें 1GB डेटा प्रति दिन यानी कुल 28GB डेटा मिलता है। इसके अलावा सभी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 100SMS प्रति दिन जैसे फायदे भी मिलते हैं। यूज़र्स को 28 दिनों के लिए Prime Video का 30 दिनों का ट्रायल, Hellotunes, Wynk Music और Airtel Xstream का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है।
  • BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
    5/6

    BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    वहीं, Jio का प्लान 199 रुपये का है, जिसकी वैधता 28 दिन है। इस प्लान में यूज़र्स को 1.5GB डेली डेटा यानी कुल 42GB डेटा मिलता है। कॉलिंग अनलिमिटेड है और साथ ही प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस का फायदा भी मिलता है। इस प्लान के साथ कंपनी Jio ऐप्स का मुफ्त एक्सेस देती है।
  • BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
    6/6

    BSNL के महज Rs 187 प्लान में 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    Vi के पास 28 दिनों की वैधता के साथ 219 रुपये का प्लान है, जिसमें 1GB डेटा प्रति दिन यानी कुल 28GB डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मुफ्त SMS प्रति दिन जैसे फायदे मिलते हैं और साथ ही कंपनी 28 दिनों के लिए Vi Movies & TV का बेसिक एक्सेस मुफ्त देती है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »