• होम
  • फ़ोटो
  • Bheed Collection Day 3 : लॉकडाउन से उपजे हालात पर बनी फ‍िल्‍म ‘भीड़' को नहीं मिल रहे दर्शक! जानें कितने कमाए

Bheed Collection Day 3 : लॉकडाउन से उपजे हालात पर बनी फ‍िल्‍म ‘भीड़' को नहीं मिल रहे दर्शक! जानें कितने कमाए

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Bheed Collection Day 3 : लॉकडाउन से उपजे हालात पर बनी फ‍िल्‍म ‘भीड़' को नहीं मिल रहे दर्शक! जानें कितने कमाए
    1/5

    Bheed Collection Day 3 : लॉकडाउन से उपजे हालात पर बनी फ‍िल्‍म ‘भीड़' को नहीं मिल रहे दर्शक! जानें कितने कमाए

    Bheed Box Office Collection Day 3: ‘मुल्‍क', ‘आर्टिकल 15' और थप्‍पड़ जैसी फ‍िल्में बनाने वाले निर्देशक अनुभव सिन्‍हा की फ‍िल्‍म भीड़ (Bheed) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर रिलीज हुई है। शुक्रवार को रिलीज हुई यह फ‍िल्‍म आधारित है कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन पर। पंकज कपूर, राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर समेत कई बड़े कलाकारों से सजी इस फ‍िल्‍म की बॉक्‍स ऑफ‍िस परफॉर्मेंस निराशाजनक रही है। आंकड़े बता रहे हैं कि भीड़ को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की ‘भीड़' नहीं जुट रही। रिलीज के दो दिनों में फ‍िल्‍म ने कैसा प्रदर्शन किया है और तीसरे दिन पर क्‍या अनुमान है, आइए जानते हैं।
  • क्‍या है फ‍िल्‍म ‘भीड़' की कहानी
    2/5

    क्‍या है फ‍िल्‍म ‘भीड़' की कहानी

    कोरोना महामारी के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन पर आधारित है फ‍िल्‍म भीड़ की कहानी। बलराम (पंकज कपूर) एक चौकीदार है, जो अपने परिवार को गांव पहुंचाना चाह रहा है। दीया मिर्जा को हाई सोसायटी लड़की के किरदार में दिखाया गया है जो अपनी बेटी को स्कूल से लाने के लिए सड़क पर निकली है। पुलिस वालों की टीम है जो प्रवासियों के पलायन और सिस्टम के प्रेशर के बीच पिस रही है। सूर्य कुमार सिंह (राजकुमार राव) भीड़ भरे चेक पोस्ट के इंचार्ज बने हैं। मेडिकल स्टूडेंट रेणु शर्मा (भूमि पेडनेकर) और सूर्य कुमार की प्रेम कहानी में जाति का एंगल भी सामने आता है। इस तरह से भीड़ कई छोटी कहानियों को एक डोर में बांधकर चलती है। सभी किरदार अपने लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए संघर्ष करते हैं।
  • ये कलाकार हैं फ‍िल्‍म भीड़ में
    3/5

    ये कलाकार हैं फ‍िल्‍म भीड़ में

    फ‍िल्‍म भीड़ के प्रमुख चेहरे हैं अभिनेता पंकज कपूर, राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर व दीया मिर्जा। हालांकि कई और नामी सितारे फ‍िल्‍म में हैं। मसलन- आशुतोष राणा, कृतिका कामरा, आदित्‍य श्रीवास्‍तव, वीरेंद्र सक्‍सेना आदि। फ‍िल्‍म के निर्देशक हैं- अनुभव‍ सिन्‍हा। कहानी लिखी है अनुभव सिन्‍हा ने साथ में सौम्‍या तिवारी और सोनाली जैन ने। फ‍िल्‍म को प्रोड्यूस भी अनुभव सिन्‍हा ने ही किया है। अनुभव ने बॉलीवुड में गंभीर फ‍िल्‍मों से पहचान बनाई है। ऐसी फ‍िल्‍में, जो किसी विषय को रेखांकित करती हैं।
  • पहले 2 दिनों में कितने कमाए भीड़ ने
    4/5

    पहले 2 दिनों में कितने कमाए भीड़ ने

    इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को महज 50 लाख रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन भी भीड़ के लिए सिनमाघरों से भीड़ गायब दिखी। Sacnilk के आंकड़े बताते हैं कि शनिवार को फिल्म ने 65 लाख रुपये का कारोबार किया। दोनों ही दिन फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन एक करोड़ रुपये से नीचे रहा, जोकि बड़ी स्‍टारकास्‍ट वाली फ‍िल्‍म के लिए खराब है। भीड़ के दो दिनों का कारोबार देखकर इंडस्‍ट्री अनुमान लगा रही है कि यह फ‍िल्‍म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल होने वाली है।
  • रविवार को कितने कमा सकती है भीड़
    5/5

    रविवार को कितने कमा सकती है भीड़

    Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को फ‍िल्‍म भीड़ का कलेक्‍शन 70 लाख रुपये के आसपास रह सकता है। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन के इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। तीनों दिन के आंकड़ों को जोड़ा जाए, तो भीड़ का ओवरऑल कलेक्‍शन 2 करोड़ रुपये भी नहीं पहुंच रहा है। फ‍िल्‍म के पास यही वीकेंड था बड़ी कमाई करने के लिए, क्‍योंकि अगले हफ्ते बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अजय देवगन की फ‍िल्‍म भोला (Bholaa) रिलीज हो रही है। भीड़ के मुकाबले रणबीर कपूर की फ‍िल्‍म तू झूठी मैं मक्‍कार अच्‍छी कमाई कर रही है, जिसे रिलीज हुए कई दिन हो चुके हैं। तस्‍वीरें, @deespeak, @ranaashutosh10
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »