Barbie Collection : 3 दिनों में सिर्फ 18 करोड़ कमा पाई ‘बार्बी' भारत में, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2700 करोड़ के पार!
दुनियाभर के सिनेमाघरों में इन दिनों हॉलीवुड फिल्मों का खुमार छाया हुआ है। भारत में भी यही तस्वीर है! पहले मिशन इम्पॉसिबल 7 और अब ओपनहाइमर के अलावा फिल्म बार्बी (Barbie) दर्शकों को पसंद आ रही है। भारत में इसने ओपनहाइमर से कम कमाई की है, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह बहुत आगे निकल गई है। निर्देशक ग्रेटा गेरविग की फिल्म ‘बार्बी' से जुड़ा हर एक अपडेट जान लेते हैं।
2/5
सपनों की डॉल का हकीकत से वास्ता!
‘बार्बी' डॉल दुनिया में हर किसी की फेवरेट है। फिल्म में उसी ‘बार्बी' को बार्बी लैंड से इंसानों की दुनिया में भेजा जाता है। इंसानी दुनिया में आकर बार्बी को पता चलता है कि भले उसका मकसद लोगों को खुश करना हो, लेकिन कई लोग उससे नफरत भी करते हैं। बार्बी के इस सफर के जरिए निर्देशक ने हल्के-फुल्के अंदाज में कुछ सामाजिक कटाक्ष भी किए हैं।
3/5
दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही फिल्म
जब से यह ऐलान हुआ था कि बार्बी डॉल पर फिल्म बनेगी, दर्शकों को इस फिल्म के लिए काफी क्रेज था। यही वजह है कि शुक्रवार से रविवार तक महज 3 दिनों में फिल्म हजारों करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। भारत में इस फिल्म ने बहुत ज्यादा कमाई नहीं की, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में बार्बी, क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपनहाइमर से आगे चल रही है।
4/5
बार्बी का अबतक का कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि बार्बी ने भारत में 3 दिनों में 18.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने शुक्रवार को 5 करोड़ रुपये कमाए थे, जो शनिवार-रविवार को बढ़कर क्रमश: 6.5 करोड़ और 7.15 करोड़ रुपये हो गए। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में बार्बी बहुत आगे है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने लिखा है कि बार्बी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 3 दिनों में 2758 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
5/5
ओपनहाइमर से दोगुनी लीड ली है बार्बी ने!
आंकड़े बता रहे हैं कि बार्बी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ओपनहाइमर से दोगुना अधिक है। ओपनहाइमर ने रिलीज के 3 दिनों में दुनियाभर में 1428 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है, जबकि बार्बी ने 2758 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। दोनों फिल्में एकदम हटकर हैं। बार्बी एक मनोरंजक फिल्म है, जबकि ओपनहाइमर मशहूर अमेरिकी फिजिसिस्ट ‘जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर' की बायोपिक है। तस्वीरें @barbiethemovie व themoviedb से।
Comments
Barbie Collection : 3 दिनों में सिर्फ 18 करोड़ कमा पाई ‘बार्बी' भारत में, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2700 करोड़ के पार!