• होम
  • फ़ोटो
  • Auto Expo 2023 : 100km की रेंज वाला ‘Ampere Primus' ई स्‍कूटर पेश, देखें तस्‍वीरें

Auto Expo 2023 : 100km की रेंज वाला ‘Ampere Primus' ई-स्‍कूटर पेश, देखें तस्‍वीरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Auto Expo 2023 : 100km की रेंज वाला ‘Ampere Primus' ई-स्‍कूटर पेश, देखें तस्‍वीरें
    1/5

    Auto Expo 2023 : 100km की रेंज वाला ‘Ampere Primus' ई-स्‍कूटर पेश, देखें तस्‍वीरें

    ऑटो एक्‍सपो 2023 (Auto Expo 2023) का आगाज हो गया है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे गाड़‍ियों के सबसे बड़े मेले में दुनियाभर की कंपनियां अपने वीकल लेकर हाजिर हो गई हैं। ये कंपनियां अपने कॉन्‍सेप्‍ट वीकल्‍स भी दिखा रही हैं, जिन्‍हें आने वाले वर्षों में हाजिर किया जाएगा। ऑटो एक्‍सपो यह बता रहा है कि गाड़‍ियों का फ्यूचर कैसा होने वाला है और भविष्‍य में किस तरह की तकनीक हमें देखने को मिलेगी। ऑटो एक्‍सपो में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक (Greaves Electric) भी पहुंची है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
  • ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने लॉन्‍च किए स्‍कूटर
    2/5

    ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने लॉन्‍च किए स्‍कूटर

    ग्रीव्स इलेक्ट्रिक को आप ऐसे पहचान सकते हैं कि यह कंपनी एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्‍युफैक्‍चरर भी है। कंपनी ने अपनी पहचान दिखाते हुए नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च किया है। इसका नाम है- एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ampere Primus)। इसके अलावा उसने NXG और NXU के नाम से 2 नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर भी शोकेस किए हैं।
  • 77 किलोमीटर की टॉप स्‍पीड
    3/5

    77 किलोमीटर की टॉप स्‍पीड

    रिपोर्टों के अनुसार इन इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों को अलग-अलग कैटि‍गरी में उतारा गया है। एम्पीयर प्राइमस एक हाई-स्पीड बी2सी ई-स्कूटर है। कंपनी ने इस स्‍कूटर को यूथ को ध्‍यान में रखकर उतारा है। हमने इसकी स्‍पेक्‍सशीट को देखा और जाना कि एम्पीयर प्राइमस 77 किलोमीटर की टॉप स्‍पीड से दौड़ सकता है। यह 4 सेकंड में 40 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि पावर मोड में यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 100 किलोमीटर से ऊपर की रेंज ऑफर करता है।
  • मिलते हैं 4 राइडिंग मोड
    4/5

    मिलते हैं 4 राइडिंग मोड

    एम्पीयर प्राइमस में 4kW मिड-माउंट मोटर का हाई टॉर्क दिया गया है। इस स्कूटर में चार राइडिंग मोड मिलते हैं। ये हैं- इको, सिटी, पावर और रिवर्स। फोन में ऐप के जरिए स्‍कूटर को कनेक्‍ट करने के बाद और भी फीचर यूजर्स को मिलते हैं मसलन- ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन। इसे हिमालयन वाइट, रॉयल ऑरेंज, हैवलॉक ब्लू और बक ब्लैक कलर्स में लाया गया है।
  • दो और स्‍कूटर किए शोकेस
    5/5

    दो और स्‍कूटर किए शोकेस

    कंपनी ने जिस Ampere NXG को शोकेस किया, वह एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। वहीं, Ampere NXU को B2B सेगमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। ऑटो एक्‍सपो में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने 3 इलेक्ट्रिक वीकल्‍स को भी अनवील किया। कंपनी भारतीय मार्केट के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में इसके वीकल्‍स की और जानकारियां भी सामने आएंगी।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »