• होम
  • फ़ोटो
  • Audi E Bike: ऑडी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है कार से भी महंगी

Audi E-Bike: ऑडी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है कार से भी महंगी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Audi E-Bike: ऑडी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है कार से भी महंगी
    1/5

    Audi E-Bike: ऑडी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है कार से भी महंगी

    इलेक्ट्रिक बाइक को सड़कों पर देखना अब आम बात है। इस क्षेत्र में अब कई बड़े और छोटे ब्रांड्स के साथ-साथ नए स्टार्टअप्स अपना हाथ आजमा रहे हैं। कुछ निर्माता ऐसे भी हैं, जो केवल शौकिया तौर पर या लिमिटेड एडिशन के नाम पर इलेक्ट्रिक वाहन बना देते हैं, जिनमें एक लेटेस्ट एंट्री Audi है। लग्जरी कार निर्माता ने एक माउंटेन ई-बाइक पेश की है, जिसकी कीमत सुनकर शायद आपके मुह से यही निकलेगा कि "इस कीमत में तो मैं एक कार खरीद लूं।" चलिए आपको Audi की इस प्रीमियम माउंटेन ई-बाइक के बारे में सभी जानकारी देते हैं।
  • Audi E-Bike: ऑडी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है कार से भी महंगी
    2/5

    Audi E-Bike: ऑडी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है कार से भी महंगी

    Audi की ई-बाइक पहली नजर में लग्जरी और बेहतरीन डिजाइन की झलक देती है। कंपनी का कहना है कि ई-बाइक को RS Q E-tron E2 इलेक्ट्रिक Dakar Rally रेसर से प्रेरित है। Audi ने इसमें हाई-एंड स्पेसिफिकेशन दिए हैं, जो निश्चित रूप से बाइक के शौकीनों को प्रभावित करेंगे। XMF 1.7 पर आधारित इटली की Fantic द्वारा तैयार की गई इस इलेक्ट्रिक बाइक में 250W की मोटर दी गई है, जो हार्ले-डेविडसन के Serial 1 Bash/Mtn में भी शामिल है। इसमें Fantic की 720Wh बैटरी दी गई है।
  • Audi E-Bike: ऑडी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है कार से भी महंगी
    3/5

    Audi E-Bike: ऑडी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है कार से भी महंगी

    Audi की इस ई-बाइक का पावरट्रेन 66ft/lb का टार्क पैदा करता है। हालांकि ऑडी ने अभी तक इसकी टॉप स्पीड और रेंज का खुलासा नहीं किया है। वहीं, हार्ले की ई-बाइक की पावर देखें, तो नई Audi ई-बाइक उससे कई ज्यादा पावर जनरेट करती है। हार्ले की रेंज परिस्थितियों के आधार पर 30 से 95 मील (करीब 145 किलोमीटर) की रेंज देती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑडी की रेंज, हार्ले से ज्यादा हो सकती है।
  • Audi E-Bike: ऑडी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है कार से भी महंगी
    4/5

    Audi E-Bike: ऑडी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है कार से भी महंगी

    ऑडी ई-बाइक चार इलेक्ट्रिक असिस्टेंस लेवल्स के साथ आती है, जिनमें माइल्ड ईको मोड से लेकर ऑल-आउट बूस्ट मोड शामिल है, जो अन्य ब्रोस-पावर्ड ई-बाइक्स के समान है। बाइक का फ्रेम डिजाइन एल्यूमीनियम से बना है और इसमें Braking IN.CA.S डिस्क ब्रेक और ओहलिन्स फोर्क और शॉक शामिल हैं। इसमें विटोरिया टायर्स और सेला इटालिया सैडल जैसे प्रीमियम इटैलियन टच भी मिलेंगे।
  • Audi E-Bike: ऑडी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है कार से भी महंगी
    5/5

    Audi E-Bike: ऑडी की ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है कार से भी महंगी

    ऑडी इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक तीन साइज में उपलब्ध है और यूके में इसकी कीमत £8,499 (लगभग 8.45 लाख रुपये) है। यह लिमिटेड-मॉडल है, जो भारत में आने वाली कई एंट्री-लेवल कारों, जैसे कि Maruti Suzuki Wagon-R, Hyundai i10 Nios, Tata Tiago आदि से महंगा है।
Comments

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »