• होम
  • फ़ोटो
  • अमेरिका में सब जम गया! Bomb Cyclone ने क्‍यों लिया इतना खतरनाक रूप, जानें

अमेरिका में सब जम गया! Bomb Cyclone ने क्‍यों लिया इतना खतरनाक रूप, जानें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • कारों में ही जम गए लोग!
    1/7

    कारों में ही जम गए लोग!

    आर्कटिक की ओर से आ रही ठंडी हवाएं अमेरिका को जमा रही हैं। देशभर में अबतक 32 लोगों की मौत ठंड की वजह से होने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है। कई लोग तो कारों में फंसे रह गए हैं और उनके बचने की गुंजाइश बहुत कम है। मौसम के तेवर ने क्रिसमस और न्‍यू ईयर के जश्‍न को फीका कर दिया है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि इस पूरे हफ्ते यही स्थिति रहेगी। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
  • आर्कटिक से आई हवाओं ने बिगाड़े हालात
    2/7

    आर्कटिक से आई हवाओं ने बिगाड़े हालात

    पूरा अमेरिका इस वक्‍त खतरनाक सर्दी की चपेट में है। यह सब आर्कटिक से आई हवाओं का नतीजा है, जिसने अमेरिका से लेकर कनाडा तक असर दिखाया है। कई शहरों में तापमान शून्‍य से बहुत ज्‍यादा नीचे चला गया है। अमेरिका की चयान सिटी का हाल सबसे बेहाल है। बीते सप्‍ताह वहां तापमान 40 डिग्री तक गिर गया और माइनस 22 डिग्री तक पहुंच गया।
  • बॉम्‍ब साइक्‍लोन बरपा रहा कहर!
    3/7

    बॉम्‍ब साइक्‍लोन बरपा रहा कहर!

    तूफान की वजह से अमेरिका में बर्फीली हवाओं का सितम देखने को मिल रहा है। सबकुछ जम सा गया है। तमाम बड़े एयरपोर्टों में फ्लाइट्स कैंसल हैं। आर्कटिक से चली हवाओं ने अमेरिका को बर्फीले तूफान की चपेट में ला दिया। इस तूफान का नाम बॉम्‍ब (Bomb) साइक्‍लोन है। आर्कटिक महासागर में से उठी हवाओं के कारण आए तूफान की वजह से अमेरिका में सर्दी का यह आलम देखने को मिल रहा है।
  • आर्कटिक ब्‍लास्‍ट को भी जानें
    4/7

    आर्कटिक ब्‍लास्‍ट को भी जानें

    अमेरिका में मौसम के इस रूप की शुरुआत आर्कटिक ब्लास्ट से हुई। इन ठंडी हवाओं ने अमेरिका के ऊपरी वायुमंडल को प्रभावित किया। इसके असर से अमेरिका की नमी वाली गर्म हवा भी ठंडी हो गई और एक खतरनाक मौसम बन गया। इसी से बॉम्‍ब (Bomb) साइक्‍लोन पैदा हुआ। अब अमेरिका के कई शहर खतरनाक सर्दी की चपेट में हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो कई शहरों में 3 फीट बर्फ पड़ी है। दिन में तापमान शून्‍य से ऊपर पहुंच रहा है, लेकिन रात होते-होते वह माइनस में जा रहा है और लोग हड्डियां गलाने वाली ठंड झेल रहे हैं।
  • कनाडा में कई लाख लोग अंधेरे में
    5/7

    कनाडा में कई लाख लोग अंधेरे में

    अमेरिका के अलावा इस तूफान ने कनाडा को भी अपनी चपेट में लिया है। करीब डेढ़ लाख लोग अंधेरे में हैं और हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सामना कर रहे हैं। ओंटारियो और क्यूबेक में हालात सबसे ज्‍यादा खराब हैं। यहां भी तापमान माइनस में हैं और लोगों को बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ रहा है।
  • एक हफ्ते तक जारी रहेगा यह सितम
    6/7

    एक हफ्ते तक जारी रहेगा यह सितम

    रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका की दो-तिहाई आबादी को मौसम की यह मार झेलनी होगी, क्‍योंकि अभी एक हफ्ते तक सर्दी का सितम जारी रहेगा। अमेरिका में हवाई सेवाओं पर इसका असर पड़ा है। कई रोड भी बर्फबारी के चलते बंद हुई है। इस वजह से लोगों के जश्‍न की योजनाएं फीकी पड़ गई हैं।
  • कुछ घंटों में ही तापमान चला जाता है माइनस में
    7/7

    कुछ घंटों में ही तापमान चला जाता है माइनस में

    अमेरिका में मौसम का यह सितम पहली बार नहीं है। आर्कटिक की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं ने कई मौकों पर वहां हालात बिगाड़े हैं। 1983 और 2014 में भी लोगों को इस तरह की सर्दी झेलनी पड़ी थी, क्‍योंकि इस मौसमी परिस्थिति में तापमान कुछ घंटों में ही माइनस में चला जाता है। जब तक ठंडी हवाओं का दौर जारी रहता है, मौसम में सुधार नहीं होता और बर्फबारी जारी रहती है। (सभी तस्‍वीरें ट्विटर से)
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »