2000 रुपये डिस्काउंट पर खरीदें iQOO 13, अमेजन पर मिल रही डील
पर प्रकाशित: 16 April 2025 09:55 IST
-
1/6
iQOO 13
अगर आप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर वाला किफायती फोन तलाश कर रहे हैं तो iQOO 13 बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। अमेजन पर इस फोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है, इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त बचत हो सकती है। आइए iQOO 13 पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
-
-
2/6
iQOO 13 की कीमत
iQOO 13 का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 54,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI Bank डेबिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 2,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 52,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में 27,350 रुपये की बचत हो रही है।
-
3/6
डिस्प्ले
iQOO 13 में 6.82 इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3168 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz, 510ppi पिक्सल डेंसिटी और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है।
-
4/6
प्रोसेसर
iQOO 13 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ कंपनी ने अपनी सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू2 भी जोड़ी है, जो गेमिंग के दौरान रेजॉल्यूशन और फ्रेम रेट को बेहतर करने में मदद करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
-
-
5/6
बैटरी बैकअप
iQOO 13 में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 100वॉट की WPD/PPS चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन IP68 +IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
-
6/6
कैमरा सेटअप
iQOO 13 के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/1.85 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।