Airtel यूजर्स को Free मिलेगा 49 रुपये का प्लान, 79 रुपये में डबल टॉकटाइम
Airtel ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ऐलान किया कि कंपनी अपने 55 मिलियन लो-इनकम ग्राहकों के लिए 49 रुपये वाला पैक को फ्री में उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, कंपनी ने 79 रुपये के रीचार्ज प्लान पर डबल बेनिफिट ऑफर भी शुरू किया है। समान ऑफर प्रतियोगी टेलीकॉम कंपनियों Vi (Vodafone Idea) और Jio द्वारा भी दिए जा रहे हैं।
2/6
Airtel यूजर्स को Free मिलेगा 49 रुपये का प्लान, 79 रुपये में डबल टॉकटाइम
49 रुपये के Airtel प्रीपेड रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 38 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इतना ही नहीं, इसमें 100MB मुफ्त डेटा भी दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। इसमें कॉलिंग अनलिमिटेड नहीं होगी। प्लान में लोकल और नेशनल कॉल्स पर प्रति मिनट 60 पैसा चार्ज लिया जाएगा। इस ऑफर का फायदा प्रति कनेक्शन सिर्फ एक बार उठाया जा सकता है।
3/6
Airtel यूजर्स को Free मिलेगा 49 रुपये का प्लान, 79 रुपये में डबल टॉकटाइम
49 रुपये के रीचार्ज प्लान को फ्री करने के अलावा कंपनी ने अपने लो-इनकम ग्राहकों के लिए 79 रुपये के कॉम्बो वाउचर में मिलने वाले बेनिफिट्स को दोगुना कर दिया है। इस कॉम्बो वाउचर में पहले 64 रुपये का टॉकटाइम मिलता था, लेकिन अब ग्राहकों को 128 रुपये टॉकटाइम मिलेगा। इसके अलावा इसमें पहले की तरह 200MB डेटा और 28 दिनों की वैधता मिलगी।
4/6
Airtel यूजर्स को Free मिलेगा 49 रुपये का प्लान, 79 रुपये में डबल टॉकटाइम
Airtel का कहना है कि 49 रुपये का यह प्लान 55 मिलियन लो-इनकम ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी अपने सभी लो-इनकम ग्राहकों को कुल 269.5 करोड़ रुपये का फायदा दे रही है। कंपनी ने कहा "इन ऑफर्स के साथ एयरटेल ग्राहक, खासकर ग्रामिण क्षेत्रों के लोग अपनो के साथ सुरक्षित रूप से कनेक्टिड रहेंगे और इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी जरूरी जानकारी तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे।"
5/6
Airtel यूजर्स को Free मिलेगा 49 रुपये का प्लान, 79 रुपये में डबल टॉकटाइम
Airtel की तरह ही Vi ने भी समान ऑफर्स पेश किए हैं। कंपनी अपने 60 मिलियन लो-इनकम ग्राहकों को 49 रुपये का रीचार्ज प्लान मुफ्त दे रही है और साथ ही 79 रुपये के प्लान में डबल टॉकटाइम ऑफर कर रही है। Vi के 49 रुपये के प्लान में समान 38 रुपये का टॉकटाइम मिलता है, लेकिन यदि ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के जरिए इस पैक को रीचार्ज करते हैं, तो उन्हें 200MB अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इससे ग्राहकों को कुल 300MB डेटा मिलेगा। कॉलिंग के लिए ग्राहकों को 2.5 पैसा प्रति सेकंड की दर से चार्ज देना होगा। वहीं, 79 रुपये के प्लान में 128 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा।
6/6
Airtel यूजर्स को Free मिलेगा 49 रुपये का प्लान, 79 रुपये में डबल टॉकटाइम
Jio भी अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रही है। देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी अपने जियो फोन ग्राहकों को प्रति माह 300 मिनट यानी रोज़ाना 10 मिनट की आउटगोइंग कॉल फ्री मिलेगी। इसके अलावा जियो ने प्रत्येक Jio Phone प्लान के रीचार्ज पर एक फ्री रीचार्ज देने का ऐलान भी किया है। कंपनी इस ऑफर में जो फ्री रीचार्ज प्लान देगी, वह उसी रीचार्ज की कीमत का होगा, जो यूज़र ने रीचार्ज करवाया है।
Comments
Airtel यूजर्स को Free मिलेगा 49 रुपये का प्लान, 79 रुपये में डबल टॉकटाइम