• होम
  • फ़ोटो
  • Airtel 5G : 4G वाले रिचार्जों पर एयरटेल दे रही अनलिमिटेड 5G डेटा, ऐसे क्‍लेम करें ऑफर

Airtel 5G : 4G वाले रिचार्जों पर एयरटेल दे रही अनलिमिटेड 5G डेटा, ऐसे क्‍लेम करें ऑफर

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Airtel 5G : 4G वाले रिचार्जों पर एयरटेल दे रही अनलिमिटेड 5G डेटा, ऐसे क्‍लेम करें ऑफर
    1/10

    Airtel 5G : 4G वाले रिचार्जों पर एयरटेल दे रही अनलिमिटेड 5G डेटा, ऐसे क्‍लेम करें ऑफर

    प्रेम त्रिपाठी : रिलायंस जियो (Jio) के बाद अब टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने भी अपने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा की पेशकश कर दी है। Airtel की यह पेशकश Jio से अलग है। जियो यूजर्स को वेलकम ऑफर के तहत 5G इंटरनेट सर्विस को आजमाने के लिए आमंत्रित किया जाता है, जबकि एयरटेल ने एक साहसिक कदम उठाते हुए अपने कई प्रीपेड और पोस्‍टपेड प्‍लान्‍स के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा को लॉन्‍च कर दिया है। हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। साथ में बताएंगे कि एयरटेल के अनलिमिटेड 5G डेटा को कैसे क्‍लेम किया जा सकता है।
  • किसके लिए है Airtel का अनलिमिटेड 5G डेटा?
    2/10

    किसके लिए है Airtel का अनलिमिटेड 5G डेटा?

    एयरटेल थैंक्‍स पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह एयरटेल का शुरुआती ऑफर है और उन सभी ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध है, जिनके पास 5G इनेबल्‍ड डिवाइसेज हैं। अगर ऐसे यूजर्स के एरिया में 5G नेटवर्क आ गया है और वो उससे जुड़ गए हैं, तो एयरटेल के अनलिमिटेड 5जी डेटा का आनंद ले सकते हैं।
  • अनलिमिटेड 5G के लिए कौन सा रिचार्ज कराना होगा?
    3/10

    अनलिमिटेड 5G के लिए कौन सा रिचार्ज कराना होगा?

    यह ऑफर सभी पोस्‍टपेड और प्रीपेड कस्‍टमर्स के लिए उपलब्‍ध है। ऐसे प्रीपेड कस्‍टमर जो 239 रुपये या उससे ज्‍यादा का अनलिमिटेड पैक रिचार्ज करवाते हैं, वो अनलिमिटेड 5G डेटा को क्‍लेम कर सकते हैं। सबसे जरूरी बात है कि रिचार्ज के बाद कस्‍टमर्स को अनलिमिटेड 5G के लिए क्‍लेम करना होगा। कैसे करना है यह क्‍लेम, हम आपको आगे बताएंगे।
  • इन रिचार्ज पर नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 5G
    4/10

    इन रिचार्ज पर नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 5G

    एयरटेल ने बताया है कि 455 रुपये और 1799 रुपये के प्रीपेड पैक पर अनलिमिटेड 5G डेटा के फायदे नहीं मिलेंगे। वहीं, जो पोस्‍टपेट कस्‍टमर्स अनलिमिटेड 5G डेटा चाहते हैं, उन्‍हें बिल जेनरेट होने पर हर महीने क्‍लेम करना होगा।
  • पर्सनल यूज के लिए है अनलिमिटेड 5G
    5/10

    पर्सनल यूज के लिए है अनलिमिटेड 5G

    एयरटेल ने कुछ बातें क्‍लीयर की हैं। बताया है कि ये ऑफर सिर्फ पर्सनल और गैर-व्यावसायिक उपयोग के लिए है। यानी अगर अनलिमिटेड 5G डेटा का बेजा इस्‍तेमाल किया गया, तो ऑफर को सस्‍पेंड, मॉडिफाई किया जा सकता है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि डेटा सिर्फ पर्सनल इस्‍तेमाल के लिए है।
  • मोबाइल हॉटस्‍पॉट से शेयर नहीं होगा 5G डेटा
    6/10

    मोबाइल हॉटस्‍पॉट से शेयर नहीं होगा 5G डेटा

    एयरटेल ने बताया है कि जिन कस्‍टमर्स ने अनलिमिटेड 5G डेटा को एक्टिवेट किया है, वो मोबाइल हॉटस्पॉट के जरिए डेटा शेयर नहीं कर पाएंगे। अनलिमिटेड 5G डेटा को एयरटेल थैंक्‍स ऐप (Airtel Thanks App) पर क्‍लेम किया जा सकता है।
  • ऐसे करें अनलिमिटेड 5G डेटा क्‍लेम
    7/10

    ऐसे करें अनलिमिटेड 5G डेटा क्‍लेम

    एयरटेल थैंक्‍स ऐप पर जाएं। नीचे की ओर स्‍क्रॉल करने पर आपको ‘क्‍लेम अनलिमिटेड 5G डेटा' (Claim Unlimited 5G data) का आइकन बना हुआ दिखेगा। इस पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, जहां इस ऑफर से जुड़ी पूरी जानकारी होगी और नीचे की तरफ ‘क्‍लेम नाऊ' (Claim Now) का बटन नजर आएगा। उस पर क्लिक कर दें।
  • स्‍टेप 2
    8/10

    स्‍टेप 2

    क्‍लेम नाऊ पर क्लिक करते ही ‘रिक्‍वेस्‍ट सक्‍सेसफुल' का मैसेज ऐप पर दिखाई देगा। मोबाइल नंबर भी डिस्‍प्‍ले होगा, जिस पर अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाएगा। इससे जुड़ा टेक्‍स्‍ट मैसेज भी कंपनी आपको भेज देगी। यहां ध्‍यान रहे कि ऑफर सभी पोस्‍टपेड और उन प्रीपेड कस्‍टमर्स के लिए है, जिन्‍होंने 239 रुपये या उससे ज्‍यादा का अनलिमिटेड पैक रिचार्ज करवाया है और डिवाइस 5G इनेबल्‍ड है।
  • 500 से ज्‍यादा शहरों में पहुंचा एयरटेल 5G
    9/10

    500 से ज्‍यादा शहरों में पहुंचा एयरटेल 5G

    पिछले महीने एयरटेल ने बताया था कि उसकी 5G सर्विस ‘एयरटेल 5जी प्लस' देश के कुल 500 शहरों में उपलब्ध है। एयरटेल का दावा है कि उसकी 5G प्लस सर्विस अब भारत के हर बड़े शहर में उपलब्ध है और इस मामले में वह रिलायंस जियो से आगे निकल गई है।
  • 4G रिचार्ज में जोड़ा अनलिमिटेड 5G डेटा
    10/10

    4G रिचार्ज में जोड़ा अनलिमिटेड 5G डेटा

    एयरटेल ने मौजूदा 4G प्रीपेड रिचार्जों में ही अनलिमिटेड 5G डेटा के फायदे दिए हैं। पोस्‍टपेड ग्राहकों को भी अलग से कोई शुल्‍क देने की जरूरत नहीं है। इससे जियो की चुनौती बढ़ी है, जो चुनिंदा यूजर्स को ही 5G सेवाएं ऑफर कर रही है, वह भी वेलकम ऑफर के जरिए।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »