आपके मोबाइल का बिल बढ़ने वाला है, जानें क्या है वजह?
देश में टेलीकॉम कंपनियां इस वर्ष मार्च तक टैरिफ को 10 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं। इसके पीछे इन कंपनियों के रेवेन्यू और मार्जिन पर बढ़ता प्रेशर एक बड़ा कारण है। देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के सितंबर तिमाही में एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में मामूली बढ़ोतरी हुई है। Business Insider की एक रिपोर्ट में Jefferies के हवाले से बताया गया है कि भारती एयरटेल और रिलायंस जियो वित्त वर्ष 2023, 2024 और 2025 की आखिरी तिमाही में अपने टैरिफ बढ़ा सकते हैं।
2/6
आपके मोबाइल का बिल बढ़ने वाला है, जानें क्या है वजह?
कंपनियों के रेवेन्यू और मार्जिन पर बढ़ता दबाव टैरिफ बढ़ने की प्रमुख वजह हो सकता है। तीन प्रमुख भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने सितंबर तिमाही में औसत रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में जरिए प्रॉफिट दर्ज किया, जो टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए एक बड़ा परफॉर्मेंस संकेतक है।
3/6
आपके मोबाइल का बिल बढ़ने वाला है, जानें क्या है वजह?
पिछले साल सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में, Jio के ARPU में कथित तौर पर 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि Vodafone Idea और Airtel ने क्रमशः 1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। विश्लेषकों का कहना है कि बढ़ते सब्सक्राइबर्स में से उन ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जो एक निश्चित अवधि में सर्विस के लिए भुगतान करना बंद कर देते हैं, और साथ ही मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) अनुरोधों में भी वृद्धि हो रही है, जो टेलीकॉम स्पेस में प्रतिस्पर्धा की सूचना हैं।
4/6
आपके मोबाइल का बिल बढ़ने वाला है, जानें क्या है वजह?
सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में जियो के ARPU में 0.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। Airtel के लिए यह लगभग चार प्रतिशत की थी। एनालिस्ट्स का कहना है कि भुगतान नहीं करने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के लिए रिक्वेस्ट अधिक होने से टेलीकॉम मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ने का संकेत मिल रहा है।
5/6
आपके मोबाइल का बिल बढ़ने वाला है, जानें क्या है वजह?
देश की सभी दूरसंचार कंपनियों ने स्पेक्ट्रम लागत पर बड़े वार्षिक भुगतान का वादा किया है और अपने 5G नेटवर्क रोलआउट में निवेश कर रही हैं। विश्लेषकों का कहना है कि इन सबके लिए उन्हें प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) में बढ़ोतरी सुनिश्चित करनी होगी। 5G के बढ़ने से ARPU में सुधार होने की उम्मीद है, हालांकि, इसमें अधिक नहीं तो कुछ तिमाहियों का समय लग सकता है, और इस बीच, टैरिफ बढ़ोतरी के आसार ज्यादा दिखाई देते हैं।
6/6
आपके मोबाइल का बिल बढ़ने वाला है, जानें क्या है वजह?
एयरटेल ने 99 रुपये के प्लान को वापस लेने के साथ प्राइस बढ़ाने की शुरुआत कर दी है। इसका प्राइस लगभग 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये किया गया है। नए प्लान में 24 दिनों के लिए अनिलिमिटेड कॉलिंग, 1 GB डेटा और 300 SMS दिए जा रहे हैं। हालांकि, यह कुछ सर्कल्स में ही उपलब्ध है। TRAI के डेटा के अनुसार, जियो ने सितंबर में लगभग 7,20,000 वायरलेस सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। भारती एयरटेल के मोबाइल यूजर्स में लगभग 4,12,000 की बढ़ोतरी हुई है।
Comments
आपके मोबाइल का बिल बढ़ने वाला है, जानें क्या है वजह?