• होम
  • फ़ोटो
  • 155 से 1799 रुपये तक आने वाले Airtel के इन प्लान में 60GB तक बल्क डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और 365 दिन तक की वैलिडिटी

155 से 1799 रुपये तक आने वाले Airtel के इन प्लान में 60GB तक बल्क डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और 365 दिन तक की वैलिडिटी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 155 से 1799 रुपये तक आने वाले Airtel के इन प्लान में 60GB तक बल्क डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और 365 दिन तक की वैलिडिटी
    1/9

    155 से 1799 रुपये तक आने वाले Airtel के इन प्लान में 60GB तक बल्क डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और 365 दिन तक की वैलिडिटी

    Airtel के पास वर्तमान में कई ऐसे प्लान हैं, जो यूजर्स को डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS या अन्य बेनिफिट्स देते हैं। हालांकि, सभी यूजर्स को डेली डेटा पैक्स नहीं भाते, क्योंकि वे अपने डेटा का इस्तेमाल रोज नहीं करते हैं। कुछ यूजर्स घर या ऑफिस या किसी अन्य स्थान में Wi-Fi होने की वजह से डेली डेटा कोटा का पूरा उपयोग नहीं कर पाते हैं, तो कुछ लोगों को अपने डेली डेटा कोटा से अधिक की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में वे प्लान काम आते हैं, जिनमें यूजर्स को पूरी सर्विस वैलिडिटी के दौरान बल्क में हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि यूजर्स किसी दिन कम या किसी दिन एक साथ पूरा डेटा इस्तेमाल कर सकता है। Airtel के पास भी इस तरह के कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।
  • Airtel Rs. 155 Plan
    2/9

    Airtel Rs. 155 Plan

    पहला प्लान 155 रुपये का है, जिसमें Airtel यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में डेली डेटा नहीं मिलता है। इसके बजाय यूजर्स को 1GB बल्क डेटा मिलता है, जिसे यूजर 24 दिनों की वैधता के दौरान कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें और भी कई फायदे हैं, जैसे कुल वैधता के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS का बेनिफिट। इसके अलावा, फ्री हेलो ट्यून्स और Wynk म्यूजिक सर्विस का मुफ्त एक्सेस।
  • Airtel Rs. 179 Plan
    3/9

    Airtel Rs. 179 Plan

    अगला प्लान 179 रुपये का है। यह प्लान करीब-करीब 155 रुपये के प्लान के समान है, लेकिन इसमें थोड़ी ज्यादा सर्विस वैलिडिटी और डेटा मिलता है। इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में 2GB बल्क डेटा मिलता है, जिसे यूजर 28 दिनों की वैधता के दौरान कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी कुल वैधता के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS का बेनिफिट और साथ ही फ्री हेलो ट्यून्स और Wynk म्यूजिक सर्विस का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
  • Airtel Rs. 199 Plan
    4/9

    Airtel Rs. 199 Plan

    Airtel के 199 रुपये प्लान में 3GB बल्क डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी पूरे 30 दिनों की है, जिसका मतलब है कि आप 30 दिनों तक बिना डेली कोटा के कभी भी कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में भी 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा और साथ ही फ्री हेलो ट्यून्स और Wynk म्यूजिक सर्विस का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
  • Airtel Rs. 296 Plan
    5/9

    Airtel Rs. 296 Plan

    एक एयरटेल प्लान 296 रुपये का है, जिसमें कुल 25GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन का बेनिफिट मिलता है। इस प्लान में फ्री हेलो ट्यून्स और Wynk म्यूजिक सर्विस के साथ-साथ Apollo 24|7 Circle का एक्सेस और FASTag पर कैशबैक जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
  • Airtel Rs. 455 Plan
    6/9

    Airtel Rs. 455 Plan

    455 रुपये का प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS के बेनिफिट के साथ 6GB डेटा देता है। यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है, जो Airtel को सेकंडरी सिम के तौर पर चलाते हैं, क्योंकि भले ही इसमें डेटा बेनिफिट कम हो, लेकिन इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। ऊपर बताए प्लान के समान इसमें भी एयरटेल के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलते हैं।
  • Airtel Rs. 489 Plan
    7/9

    Airtel Rs. 489 Plan

    एक 489 रुपये का प्लान भी है, जिसमें वैलिडिटी तो 30 दिनों की है, लेकिन इसमें डेटा बेनिफिट 50GB है। यह ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए आदर्श है। इस प्लान में 300 SMS का फायदा और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, Wynk, Hello Tunes और Apollo 24|7 Circle का मुफ्त एक्सेस और FASTag पर कैशबैक जैसे अतिरिक्त फायदे भी हैं।
  • Airtel Rs. 509 Plan
    8/9

    Airtel Rs. 509 Plan

    Airtel का एक 509 रुपये का प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 1 महीना है, जिसका मतलब है कि यूजर्स को वर्तमान महीने की पूरी वैधता मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को 60GB बल्क डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS बेनिफिट्स मिलते हैं। इसके अलावा, अन्य प्लान के समान इसमें भी Wynk, Hello Tunes और Apollo 24|7 Circle का मुफ्त एक्सेस और FASTag पर कैशबैक जैसे फायदे शामिल हैं।
  • Airtel Rs. 1,799 Plan
    9/9

    Airtel Rs. 1,799 Plan

    सबसे बड़ा प्लान 1799 रुपये का है, जिसमें 24GB डेटा मिलता है। भले ही डेटा कम हो, लेकिन इस प्लान में पूरे एक साल (365 दिन) की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 3600 बल्क SMS का फायदा और पूरी वैधता के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलता है। यह प्लान भी कम डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स या एयरटेल नंबर को सेकंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करने वालों के लिए आदर्श है। अन्य प्लान के समान इसमें भी Wynk, Hello Tunes और Apollo 24|7 Circle का मुफ्त एक्सेस और FASTag पर कैशबैक जैसे फायदे मिलते हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »