• होम
  • फ़ोटो
  • Airtel Black: 1 बिल में मोबाइल कनेक्शन, TV चैनल्स, ब्रॉडबैंड और OTT सब्सक्रिप्शन, कीमत 699 रुपये से शुरू

Airtel Black: 1 बिल में मोबाइल कनेक्शन, TV चैनल्स, ब्रॉडबैंड और OTT सब्सक्रिप्शन, कीमत 699 रुपये से शुरू

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Airtel Black: 1 बिल में मोबाइल कनेक्शन, TV चैनल्स, ब्रॉडबैंड और OTT सब्सक्रिप्शन, कीमत 699 रुपये से शुरू
    1/5

    Airtel Black: 1 बिल में मोबाइल कनेक्शन, TV चैनल्स, ब्रॉडबैंड और OTT सब्सक्रिप्शन, कीमत 699 रुपये से शुरू

    Airtel ब्रॉडबैंड, DTH और OTT, तीनों सर्विस देती है। कई ग्राहकों के पास एयरटेल के ब्रॉडबैंड के साथ-साथ डीटीएच सर्विस भी होती है, जिसके लिए वे अलग-अलग भुगतान करते हैं। क्या आप जानते हैं कि एयरटेल अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा देती है, जिसके जरिए आप कंपनी की ओर से दी जाने वाली तीन अलग-अलग सर्विस - मोबाइल/लैंडलाइन, DTH और ब्रॉडबैंड का फायदा एक प्लान के अंदर ले सकते हैं। इसका मतलब है कि आपके पास कंपनी की तीनों सर्विस होगी और आपको केवल एक बिल भरना होगा। चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं।
  • Airtel Black Rs. 699 Plan
    2/5

    Airtel Black Rs. 699 Plan

    Airtel Black नाम से भारती एयरटेल एक खास सर्विस मुहैया कराती है, जिसके तहत ग्राहक 699 रुपये (GST अलग से) से शुरू होने वाली प्लान के साथ मोबाइल या लैंडलाइन, DTH और फाइबर ब्रॉडबैंड, तीनों सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। प्लान की कीमत के हिसाब से आपको ब्रॉडबैंड स्पीड और डेटा और साथ ही OTT ऐप्स के विभिन्न सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। शुरुआत 699 रुपये के प्लान से करते हैं। इस प्लान में आपको Fiber + Landline + DTH सर्विस मिलती है। ग्राहकों को लैंडलाइन के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फाइबर लाइन के जरिए 40 mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसके साथ ही 300 रुपये कीमत के TV चैनल्स के साथ Disney+ Hotstar और Xstream ऐप के जरिए 12 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
  • Airtel Black Rs. 1,099, Rs. 1,599 Plans
    3/5

    Airtel Black Rs. 1,099, Rs. 1,599 Plans

    अगला प्लान 1,099 रुपये (GST अलग से) का है, जिसमें लैंडलाइन के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फाइबर के जरिए 200 mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसके साथ ही 350 रुपये कीमत के TV चैनल्स के साथ Prime Video, Disney+ Hotstar और Xstream ऐप के जरिए 12 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। अगला प्लान 1,599 रुपये (GST अलग से) का है, जिसमें लैंडलाइन के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फाइबर के जरिए 300 mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसके साथ ही 350 रुपये कीमत के TV चैनल्स के साथ Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और Xstream ऐप के जरिए 12 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
  • Airtel Black Rs. 899, Rs. 1,098 Plans
    4/5

    Airtel Black Rs. 899, Rs. 1,098 Plans

    दो प्लान 899 और 1,098 रुपये (GST अलग से) के हैं रुपये का है, जिसमें TV चैनल्स या ब्रॉडबैंड की जगह पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन ले लेता है। 899 रुपये के प्लान में ब्रॉडबैंड कनेक्शन की जगह पोस्टपेड कनेक्शन मिलता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रति माह 105GB डेटा मिलेगा। इसमें 350 रुपये कीमत के TV चैनल्स मिलेंगे। इसके अलावा, Prime Video, Disney+ Hotstar के साथ Xstream ऐप के जरिए 12 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। एक प्लान 1,098 रुपये का है, जिसमें लैंडलाइन के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फाइबर लाइन के जरिए 100 mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसमें भी पोस्टपेड कनेक्शन मिलता है, जिसमें प्रति माह 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है, लेकिन TV चैनल्स का बेनिफिट हट जाता है। इस प्लान में भी Prime Video और Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।
  • Airtel Black Rs. 1,799, Rs. 2,299 Plans
    5/5

    Airtel Black Rs. 1,799, Rs. 2,299 Plans

    दो प्रीमियम प्लान हैं, जिनकी कीमत 1,799 और 2,299 रुपये (GST अलग से) है। 1,799 रुपये के प्लान में लैंडलाइन के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फाइबर लाइन के जरिए 200 mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसमें 4 पोस्टपेड कनेक्शन मिलते हैं, जिनमें प्रति माह 190GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है, लेकिन TV चैनल्स का बेनिफिट हट जाता है। इस प्लान में Prime Video और Disney+ Hotstar के साथ Xstream ऐप के जरिए 12 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। आखिरी प्लान 2,299 रुपये का है, जिसमें लैंडलाइन के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फाइबर लाइन के जरिए 300 mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसमें भी 4 पोस्टपेड कनेक्शन मिलते हैं, जिनमें प्रति माह 240GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है। इसमें 350 रुपये कीमत के TV चैनल्स मिलते हैं और साथ ही Netflix, Prime Video और Disney+ Hotstar के साथ Xstream ऐप के जरिए 12 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »