• होम
  • फ़ोटो
  • Adipurush Collection Day 7 : Rs 150 के टिकट से भी नहीं बनी बात, कमाई को तरसी प्रभास की आदिपुरुष! जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

Adipurush Collection Day 7 : Rs 150 के टिकट से भी नहीं बनी बात, कमाई को तरसी प्रभास की आदिपुरुष! जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Adipurush Collection Day 7 : Rs 150 के टिकट से भी नहीं बनी बात, कमाई को तरसी प्रभास की आदिपुरुष! जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन
    1/6

    Adipurush Collection Day 7 : Rs 150 के टिकट से भी नहीं बनी बात, कमाई को तरसी प्रभास की आदिपुरुष! जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

    बॉक्‍स ऑफ‍िस पर किसी फ‍िल्‍म का कितना बुरा हाल हो सकता है, इसकी गवाही दे रहे हैं आदिपुरुष (Adipurush) के कलेक्‍शन के आंकड़े। अपनी रिलीज डे के दिन 86 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली फ‍िल्‍म महज 7 दिनों में दर्शकों के लिए तरस गई है। मेकर्स ने 22 और 23 जून के लिए 3D टिकटों के दाम 150 रुपये किए, इसके बावजूद कमाई में इजाफा नहीं हुआ। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कलेक्‍शन में और गिरावट दर्ज की गई।
  • 5 करोड़ से भी नीचे पहुंची कमाई
    2/6

    5 करोड़ से भी नीचे पहुंची कमाई

    आदिपुरुष की भारत में कमाई गुरुवार को 5 करोड़ रुपये से भी नीचे पहुंच गई। इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि फ‍िल्‍म ने महज 4.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हिंदी में इसे 2.9 करोड़ जबकि तेलेगु में 1.7 करोड़ रुपये कमाए। इससे पहले बुधवार को आदिपुरुष ने भारत में 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फ‍िल्‍म के लिए सभी वीकडेज खराब साबित हुए हैं।
  • सोमवार से लुढ़कती चली गई फ‍िल्‍म
    3/6

    सोमवार से लुढ़कती चली गई फ‍िल्‍म

    आदिपुरुष के कलेक्‍शन में गिरावट का दौर सोमवार से ही शुरू हो गया था। उस दिन फ‍िल्‍म ने भारत में 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मंगलवार को आदिपुरुष भारत में 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई। बुधवार और गुरुवार की कमाई के आंकड़े हम आपको बता चुके हैं। इससे पता चलता है कि फ‍िल्‍म का कितना बुरा हाल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर हो रहा है।
  • 150 रुपये के टिकट का ऑफर आज भी
    4/6

    150 रुपये के टिकट का ऑफर आज भी

    फ‍िल्‍म की कमाई में गिरावट ने मेकर्स को रिलीज के पहले हफ्ते में ही आदिपुरुष के टिकटों पर ऑफर लाना पड़ा है। कल इस फ‍िल्‍म को 3D में 150 रुपये में देखा जा सकता था। यह ऑफर आज यानी शुक्रवार को भी लागू है। 3D ग्‍लास के चार्ज इसमें शामिल नहीं हैं और यह ऑफर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल राज्‍यों के लिए उपलब्‍ध नहीं है।
  • फ‍िल्‍म की कमाई में गिरावट ने मेकर्स को रिलीज के पहले हफ्ते में ही आदिपुरुष के टिकटों पर ऑफर लाना पड़ा है। कल इस फ‍िल्‍म को 3D में 150 रुपये में देखा जा सकता था। यह ऑफर आज यानी शुक्रवार को भी लागू है। 3D ग्‍लास के चार्ज इसमें शामिल नहीं हैं और यह ऑफर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल राज्‍यों के लिए उपलब्‍ध नहीं है।
    5/6

    फ‍िल्‍म की कमाई में गिरावट ने मेकर्स को रिलीज के पहले हफ्ते में ही आदिपुरुष के टिकटों पर ऑफर लाना पड़ा है। कल इस फ‍िल्‍म को 3D में 150 रुपये में देखा जा सकता था। यह ऑफर आज यानी शुक्रवार को भी लागू है। 3D ग्‍लास के चार्ज इसमें शामिल नहीं हैं और यह ऑफर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल राज्‍यों के लिए उपलब्‍ध नहीं है।

    आंकड़े बताते हैं कि आदिपुरुष ने अबतक सबसे ज्‍यादा कमाई रिलीज डे यानी शुक्रवार के दिन की थी। फ‍िल्‍म ने उस दिन भारत में 86.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जोकि शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान की पहले दिन भारत में हुई कमाई से ज्‍यादा है। फ‍िल्‍म ने हिंदी भाषा में 37.25 करोड़ रुपये और तेलेगु में 48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
  • आदिपुरुष का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन?
    6/6

    आदिपुरुष का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन?

    आदिपुरुष के मेकर्स ने गुरुवार को बताया कि उनकी फ‍िल्‍म ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 410 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। भारत में इसने 259.9 करोड़ रुपये कमाए हैं। फ‍िल्‍म की जो आलोचना हुई है, उसने दर्शकों के कदम सिनेमाघरों में जाने से ठिठका दिए हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने कैंसल टिकट की डिटेल शेयर की थी। इससे आदिपुरुष की कमाई पर बड़ा असर हुआ है। तस्‍वीरें, @omraut से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »