विज्ञापन

Adipurush Collection Day 3 : 200 करोड़ भारत में कमा डाले आदिपुरुष ने! वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन कहां तक पहुंचा? जानें

  • 1/7

    Adipurush Collection Day 3 : 200 करोड़ भारत में कमा डाले आदिपुरुष ने! वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन कहां तक पहुंचा? जानें

    प्रभास और कृति सेनन की फ‍िल्‍म आदिपुरुष (Adipurush) ने रिलीज के महज 3 दिनों में भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कलेक्‍शन करके तहलका मचा दिया है। यह साल 2023 की सबसे बड़ी भारतीय फ‍िल्‍म बनने की ओर बढ़ रही है। कई लोगों ने इस फ‍िल्‍म की आलोचना की है। समीक्षकों ने भी अच्‍छे रिव्‍यू नहीं दिए हैं, बावजूद इसके आदिपुरुष ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी खूब कमाई कर रही है। आदिपुरुष के कलेक्‍शन पर क्‍या है लेटेस्‍ट अपडेट, आइए जानते हैं।

  • 2/7

    आदिपुरुष ने भारत में कितनी कमाई की?

    इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड में भारत में कुल 221.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। गैजेट्स 360 कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। आंकड़े बताते हैं कि फ‍िल्‍म ने हिंदी भाषा में अबतक कुल 112.75 करोड़, जबकि तेलेगु में 103.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फ‍िल्‍म के तमिल वर्जन ने अबतक 2.35 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि मलयालम और कन्‍नड़ में फ‍िल्‍म महज 1 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई है।

  • 3/7

    रविवार को कैसा रहा आदिपुरुष का कलेक्‍शन?

    Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष ने रविवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 69.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 38.5 करोड़ रुपये का कारोबार फ‍िल्‍म के हिंदी वर्जन ने किया, जबकि तेलेगु वर्जन में फ‍िल्‍म ने 28.8 करोड़ रुपये कमाए। इससे पहले शनिवार को फ‍िल्‍म ने भारत में 65.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

  • 4/7

    शुक्रवार को किया था सबसे ज्‍यादा कलेक्‍शन?

    आंकड़े बताते हैं कि आदिपुरुष ने रिलीज के 3 दिनों में सबसे ज्‍यादा कमाई शुक्रवार को की थी। उस दिन फ‍िल्‍म ने भारत में 86.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जोकि शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान की पहले दिन भारत में हुई कमाई से ज्‍यादा थी। फ‍िल्‍म ने हिंदी भाषा में 37.25 करोड़ रुपये और तेलेगु में 48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

  • 5/7

    आदिपुरुष का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन कहां पहुंचा?

    आदिपुरुष को देखने के लिए ना सिर्फ भारत में, विदेशों में भी दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। बॉक्‍सऑफ‍िस वल्‍र्डवाइड ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आदिपुरुष का वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन 310 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। फ‍िल्‍म का असली इम्‍तिहान सोमवार से शुरू होगा, जब वीकडेज शुरू हो जाएंगे।

  • 6/7

    हिंदी वर्जन ने तमिल वर्जन को छोड़ा पीछे!

    Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष के हिंदी वर्जन ने भारत में अबतक 112.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। तेलेगु वर्जन में फ‍िल्‍म का अबतक का कलेक्‍शन 103.45 करोड़ रुपये हो गया है। फ‍िल्‍म ने पहले दिन तमिल भाषा में ज्‍यादा कारोबार किया था, उसके बाद से हिंदी वर्जन से ज्‍यादा कमाई हो रही है।

  • 7/7

    भगवान राम की भूमिका में हैं प्रभास

    आदिपुरुष की कहानी रामायण पर बेस्‍ड है। फ‍िल्‍म में लीड रोल निभा रहे प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई है। कृति सेनन ने जानकी यानी माता सीता का रोल प्‍ले किया है। लक्ष्‍मण का किरदार निभाया है अभिनेता सनी सिंह ने और रावण की भूमिका में सैफ अली खान दिखाई दिए हैं। @omraut से।

बेस्ट मोबाइल फोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.