Adipurush Collection Day 12 : 221 करोड़ 3 दिन में कमाने वाली आदिपुरुष के लिए 300 करोड़ कमाना हुआ मुश्किल! जानें लेटेस्ट कलेक्शन
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) साल 2023 की सबसे अप्रत्याशित फिल्म साबित हुई है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3 दिनों में 221 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली फिल्म 12 दिन गुजरने के बाद 300 करोड़ रुपये पर नहीं पहुंच पाई है। फिल्म की रोजाना कमाई 2 करोड़ रुपये पर सिमट गई है। दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए मेकर्स ने सारे जुगत लगा लिए हैं, इसके बावजूद कलेक्शन पर रत्ती भर असर नहीं हुआ है।
2/6
मंगलवार को आदिपुरुष ने कितने कमाए?
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष की मंगलवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई 1.90 करोड़ रुपये रही। सोमवार को फिल्म ने 2.13 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। सभी भाषाओं को मिलाकर आदिपुरुष रोजाना इतनी कम कमाई कर रही है। हिंदी वर्जन में फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये पर भी नहीं पहुंच सकी है।
3/6
वीकेंड में भी दर्शकों ने नकार दी थी फिल्म!
Sacnilk के आंकड़े बताते हैं कि आदिपुरुष ने शनिवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रविवार को कमाई का आंकड़ा थोड़ा बढ़कर 6 करोड़ रुपये पर पहुंचा। वीकेंड में महज 12 करोड़ रुपये बटोर पाना संकेत है कि फिल्म बुरी तरह से पिछड़ चुकी है। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
4/6
इस हफ्ते नहीं चली, तो हटने लगेगी आदिपुरुष!
आदिपुरुष की सभी उम्मीदें इस हफ्ते से टिकी हैं। अगर फिल्म इस वीक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, तो सिनेमाघरों से उतरनी शुरू हो जाएगी। हालांकि फिल्म ने सोमवार और मंगलवार को जो कमाई की है, उससे ऐसा नहीं लग रहा कि दर्शक इस फिल्म के लिए जरा भी उत्साहित हैं। बड़े पैमाने पर हुए फिल्म के विरोध ने इसके कलेक्शन को चोट पहुंचाई है।
5/6
आदिपुरुष ने भारत में कितना कारोबार किया
फिल्म का अबतक का कलेक्शन 279.78 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। वर्ल्डवाइड कारोबार 450 करोड़ रुपये पहुंचने की जानकारी मेकर्स ने दो दिन पहले दी थी, उसके बाद से कोई अपडेट नहीं आया है। फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जाता है। आदिपुरुष की कहानी रामायण पर आधारित है। फिल्म का प्रस्तुतिकरण समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक को पसंद नहीं आया।
6/6
फिल्म को लेकर बेहद नाराज हैं दर्शक!
आदिपुरुष की सबसे बड़ी खामी बताई जा रही है फिल्म में रामकथा का प्रस्तुतिकरण। रही-सही कसर फिल्म के संवादों और कॉस्ट्यूम्स व वीएफएक्स ने निकाल दी। फिल्म को इतनी अधिक आलोचना का सामना करना पड़ा कि कई दर्शकों ने अपने बुक टिकट ही कैंसल करा दिए। प्रभास जैसे बड़े सितारे का नाम भी आदिपुरुष को सफलता नहीं दिला पाया है। तस्वीरें, @omraut से।
Comments
Adipurush Collection Day 12 : 221 करोड़ 3 दिन में कमाने वाली आदिपुरुष के लिए 300 करोड़ कमाना हुआ मुश्किल! जानें लेटेस्ट कलेक्शन