• होम
  • फ़ोटो
  • 2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते

2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते
    1/8

    2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते

    Xiaomi ने Mi 10T की कीमत में भी कटौती की है। फोन के सभी वेरिएंट्स 3,000 रुपये सस्ते हुए हैं, जिसके बाद 6GB रैम वेरिएंट 32,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह Snapdragon 865 प्रोसेसर, LPDDR5 रैम + UFS 3.1 फ्लैश स्टोरेज, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 144Hz रिफ्रेश रेट पैनल और 33W चार्जिंग आउटपुट वाली 5,000mAh बैटरी से लैस आता है।
  • 2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते
    2/8

    2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते

    Samsung Galaxy S20 FE को पिछले साल की फ्लैगशिप Galaxy S20 सीरीज़ के टोनडाउन वर्ज़न के रूप में पेश किया गया था। लॉन्च के समय फोन की कीमत 49,999 रुपये थी और अब इसे 9,000 रुपये की कटौती के साथ 40,999 रुपये में बेचा जा रहा है। गैलेक्सी एस20 एफई ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करता है और 8GB रैम से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरे और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 120Hz एमोलेड डिस्प्ले, IP68 सर्टिफिकेशन और 4,500mAh बैटरी शामिल है।
  • 2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते
    3/8

    2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते

    Xiaomi ने हाल ही में Mi 10 फ्लैगशिप फोन में 5,000 रुपये की कीमत में कटौती की थी। फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट को 49,999 रुपये के बजाय 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 8GB + 256GB वाला इसका टॉप वेरिएंट अब 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन की खासियतें Snapdragon 865 प्रोसेसर, 3D कर्व्ड ई3 एमोल्ड पैनल, LPDDR5 रैम, 108 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, लिक्विड कूलिंग और 30W वायरलेस सपोर्ट वाली 4,780mAh बैटरी हैं।
  • 2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते
    4/8

    2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते

    Samsung Galaxy A21s अब 2,500 रुपये सस्ता हो गया है। फोन को 16,499 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को सैमसंग ने अपने खुद के प्रोसेसर Exynos 850 के साथ लॉन्च किया था। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh बैटरी मिलती है।
  • 2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते
    5/8

    2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते

    Nokia 5.3 ने पिछले साल अगस्त में दस्तक दी थी और अब इसका अपग्रेड Nokia 5.4 लॉन्च हो चुका है। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये थी, लेकिन अब 1,000 रुपये की गिरावट के बाद इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन का एक 6GB + 64GB वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत अब 14,499 रुपये है। Nokia 5.3 Snapdragon 665 प्रोसेसर पर काम करता है और 4,000 एमएएच बैटरी से लैस आता है।
  • 2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते
    6/8

    2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते

    Samsung Galaxy M11 ने भारत में पिछले साल जून में दस्तक दी थी। लॉन्च के समय फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये थी और अब आप इसे 2,000 रुपये की कटौती के साथ 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि यह कीमत केवल Amazon India पर दिखाई दे रही है। अमेजन पर इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 10,899 रुपये है। स्मार्टफोन Snapdragon 450 प्रोसेसर, Android 10 पर आधारित OneUI 2.0, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh बैटरी से लैस आता है।
  • 2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते
    7/8

    2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते

    Samsung Galaxy A51 ने लॉन्च के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की थी। अब फोन थोड़ा पुराना है, लेकिन अभी भी दमदार है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 को 3,000 रुपये तक की कटौती मिली है। स्मार्टफोन के 6GB वेरिएंट में 3,000 रुपये की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद आप इसे 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका 8GB वेरिएंट 2,000 रुपये सस्ता यानी 24,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • 2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते
    8/8

    2021 में ये 8 मोबाइल फोन हुए 10 हजार रुपये तक सस्ते

    रोटेट होने वाली स्क्रीन के साथ आने वाला स्मार्टफोन LG Wing 69,990 रुपये में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब कंपनी ने इसे 10,000 रुपये सस्ता कर दिया है। यदि आप एक अनूठा फोन लेना चाहते हैं, तो LG Wing आपको 59,990 रुपये में मिल जाएगा। फोन का अगला हिस्सा रोटेट हो जाता है और निचले हिस्से में एक छोटा डिस्प्ले मिलता है। रोटेट करने ने से आपको 'T' शेप दिखाई देती है। आप छोटे स्क्रीन को मल्टी-टास्क के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन Snapadragon 765G प्रोसेसर पर चलता है। यह 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 4,000mAh बैटरी से लैस आता है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »